20 वर्ष के लड़के का हो रहा था विवाह...फिर पंहुच गई चाइल्ड लाईन की टीम ddnewsportal.com

20 वर्ष के लड़के का हो रहा था विवाह...फिर पंहुच गई चाइल्ड लाईन की टीम ddnewsportal.com

20 वर्ष के लड़के का हो रहा था विवाह...फिर पंहुच गई चाइल्ड लाईन की टीम

पांवटा साहिब ब्लाॅक मे सामने आया मामला, रूकवाई शादी, 1098 के माध्यम से मिली थी सूचना 

पांवटा साहिब ब्लॉक के अंतर्गत बाल विवाह का एक मामला सामने आया। इसकी सूचना चाइल्ड लाईन सिरमौर को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर यह शादी रूकवाई। जानकारी के मुताबिक मामले की सूचना के बाद चाइल्ड लाइन टीम द्वारा हस्तक्षेप किया  और पुलिस चौकी राजबन को सूचित कर पुलिस को साथ ले जाकर मौके का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेशम कौर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर इंद्रा चौहान तथा वर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह भो मौजूद थे। सिरमौर चाइल्ड लाइन के पास मामला 17 नवम्बर को 1098 के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया कि एक लड़के की शादी के करवाई जा रही है। लड़का अभी 21 वर्ष से कम है। चाइल्ड लाइन द्वारा मामले में ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कॉल के माध्यम से सूचित किया गया। पंचायत रिकॉर्ड के अनुसार लड़का 20 वर्ष का पाया गया। लड़के के घर पर शादी की पूरी तैयारियों थी। बारात जाने के लिए  तैयार थी। मामले में टीम द्वारा लड़के और लड़के  माता पिता की काउंसिलिंग की जिसमे लड़के के माता पिता द्वारा कहा कि हमने सोचा की हमारे लडके की आयु अब शादी के लिए पूरी हो गई है। काउंसिलिंग के बाद लड़के के पिता ने कहा कि वह अब अपने

लड़के की शादी 21 वर्ष पूरी होने के बाद ही करवायेंगे। टीम द्वारा लड़के व लड़के के माता पिता को विवाह के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राम लाल चौहान, काउंसलर अंजना, ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह, सुपरवाइजर इंद्रा चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेशम कौर और पुलिस से हेड कांस्टेबल धनवीर और कांस्टेबल शरनदीप ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।