Cut Outs बतायेंगे कोरोना से बचने के उपाय ddnewsportal.com

Cut Outs बतायेंगे कोरोना से बचने के उपाय ddnewsportal.com

Cut Outs बतायेंगे कोरोना से बचने के उपाय

सिरमौर पुलिस ने जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान, सेरिमोनियल ड्रेस मे पेट्रोलिंग भी शुरू

जिला सिरमौर मे पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह हुए लोगों को जागरूक करने के लिए आकर्षक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जहां जिले मे जगह जगह Cut-Outs लगाये जा रहे हैं वहीं सेरिमोनियल ड्रेस मे पेट्रोलिंग भी शुरू की जा रही है। जैसा कि विदित कि कोविड-19 महामारी ने एक बार पुन: अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अनलॉक होने के बाद प्रशासन की ओर से नियमों में छूट दी गई है तो आमजन बेखौफ हो गए हैं तथा वह करोना संक्रमण से बचाव के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे है। बाजारों  में भीड़ की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ लोग मास्क तक पहनने में भी गुरेज कर हैं। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाते रहे हैं। इसी कड़ी अंतर्गत सिरमौर पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर नाहन, पांवटा साहिब, काला-आम्ब, माजरा तथा रेणुका जी के भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों पर Cut-Out लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के लिए नाहन तथा पांवटा साहिब में पुलिस जवान विशेष रूप से Ceremonial Dress में पेट्रोलिंग भी कर रहे

हैं। गौरतलब है कि जिला सिरमौर में मास्क न पहनने वाले लोगों तथा इधर-उधर थूकने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अभी तक 1734 चालान करके 9,28,100 जुर्माना भी वसूल किया गया है और नियमों की उल्लंघना करने वाले ऐसे तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया गया है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने आम जनता से एहतियात बरतने की अपील की है तथा मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आह्वान किया है।