DAV PAONTA चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चैंपियन ddnewsportal.com

DAV PAONTA चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चैंपियन ddnewsportal.com

DAV PAONTA चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चैंपियन

ब्लॉक स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता मे डीएवी स्कूल पांवटा साहिब ने प्रश्नोतरी मे टाई ब्रेकर मे विजयी रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ वीके लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ऑनलाइन प्रतियोगिता 5 नवंबर से प्रारंभ हुई जिसके अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, सर्वे रिपोर्ट प्रतियोगिता, गणित ओलंपियाड, एक्टिविटी कॉर्नर चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को  ब्लॉक की 10 टीमों के मध्य सीनियर सेकेंडरी लेवल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला विज्ञान प्रयवेक्षिका शालू परमार की अगुवाई में क्विज मास्टर अयूब खान, मुख्याध्यापक जीएचएस मंडलाहन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की  जिसके अंतर्गत कांटे की टक्कर के मुकाबले में डीएवी पांवटा एवं स्कॉलर्स होम पांवटा साहिब के बीच मुकाबला टाई हुआ तथा विजेता घोषित करने हेतु टाईब्रेकर राउंड आयोजित करना पड़ा। डीएवी पांवटा के विद्यार्थी प्रभात वर्मा एवं अर्पिता कौशिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाईब्रेकर राउंड में जीत हासिल कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी प्रभात वर्मा एवं अर्पिता कौशिक अब  जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएवी पांवटा के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने अपने संदेश में विजेता विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गाइड टीचर अश्वनी गोयल को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपना दमखम दिखाने हेतु प्रोत्साहित किया।