पूर्व पार्षद सरला शर्मा के समर्थन मे जुट रहे मतदाता ddnewsportal.com
पूर्व पार्षद सरला शर्मा के समर्थन मे जुट रहे मतदाता
वार्ड 4 से आई आवाज़- नया 9 दिन पुराना 100 दिन, पूर्व पार्षद सरला शर्मा बनी पहली पसंद, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की अपील- अपने घर की तरह साफ सुथरा और हाईटेक बनाऊंगी वार्ड
निवर्तमान नगर परिषद के विभिन्न घोटाले उजागर होने के बाद शहरभर में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के प्रति काफी रोष है। ऐसे में कांग्रेस समर्थित व तज़ुर्बेकार पूर्व पार्षदों की ओर जनता का खासा रूझान देखने को मिल रहा है। पूर्व में भी पार्षद रही वार्ड 4 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरला शर्मा ने
अपना अपील वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने घर की तरह अपने समूचे वार्ड को साफ सुथरा सुंदर वह हाईटेक बनाएंगी। उन्होंने बताया कि लोगों ने पहले भी उनका कार्य देखा है और इस बार भी उन्हें पूरे वार्ड का भरपूर समर्थन मिल रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपने वार्ड नंबर 4 के समस्त निवासियों से अपने चुनाव निशान ताला चाबी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वहीं नगर परिषद वार्ड 4 निवासी श्याम मोहन, नरेंद्र सिंह नारंग, परमिंदर सिंह पम्मी, अमरजीत सिंह गुलाटी, रणबीर उपाध्याय, शिवकुमार शर्मा, विमल शर्मा, अरुण कुमार, नागेश कुमार, राजेश कुमार, श्याम मोहन, सुबोध कुमार, अमित कुमार, तरूण सोयन, प्रियंका कुमारी आदि ने बताया कि सभी वार्ड निवासियों ने एक तरफा पूर्व पार्षद सरला शर्मा को अपना प्रतिनिधी चुनने का मन बना लिया है। अब तो आने वाले आने वाली 10 जनवरी को विद्युत दफ्तर बद्रीपुर में ताला चाबी का बटन दबाकर संवैधानिक प्रक्रिया मात्र को पूरा करना शेष रह गया है। वार्ड वासियों का कहना है कि वे पिछली बार भी नए लोगों को मौका देकर 5 साल केवल पछतताते ही रहे हैं। लोगों ने व्यंगात्मक तरीके से कहा कि नए-नए लोग तो केवल नौ दिन ही कार्य करते हैं और फिर अपने व्यक्तिगत स्वार्थों
की पूर्ति में लग जाते हैं, जबकि पुराने व्यक्ति इमानदारी से पूरे 100 दिन कार्य करते रहते हैं। कोरोना काल में सभी जगह विकास की गति काफी रुक गई है, इसलिए अब वे कोई भी नया प्रयोग ना करते हुए अपने पुराने विश्वासपात्र उम्मीदवार को जिताने का मन बना चुके हैं।