स्पीडबाज ने जख्मी कर दिये आधा दर्जन ddnewsportal.com

स्पीडबाज ने जख्मी कर दिये आधा दर्जन ddnewsportal.com

स्पीडबाज ने जख्मी कर दिये आधा दर्जन 

यहाँ इस कारण हुआ हादसा, यातायात नियमों की अवहेलना पड़ रही भारी।

पांवटा साहिब मे आए दिन यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले स्पीडबाज खुद की जान तो जोखिम मे डाल ही रहे हैं साथ साथ दूसरों की जान आफत मे डाल रहे हैं। गत रात यहां के शुभखेड़ा रोड़ पर भी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के कारण आधा दर्जन युवक घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ईशरार (52) पुत्र अखलाख निवासी गांव व डा. कुलहाल, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (U.K) ने पांवटा पुलिस को सूचना दी कि वह शुभखेडा मे सब्जी व फलो की दुकान करता है। बीती रात करीब 8:45 बजे

रात वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो एक कार बेहडेवाला की ओर से पांवटा साहिब को जा रही थी। इसी दौरान एक मोटर साईकिल भी बेहडेवाला की ओर से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। जिस पर दो लडके सवार थे, उक्त मोटर साईकिल का चालक मोटर साईकिल को कार से ओवर टेक कर रहा था तभी पांवटा साहिब की ओर से एक अन्य मोटर साईकिल बहुत तेज रफ्तारी से आया व दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। इन मे एक मोटर साईकिल पर लोहे की दो सैटरिग की प्लेट रखी थी, जो कार के अगले हिस्से मे जा लगी। टक्कर लगने से दोनो मोटर साइकिलों पर सवार सभी लड़के सड़क पर गिर गए। जिनके शरीर पर चोटे आई। इन लडकों को

कार चालक ने मौका से उठा कर गाडियो व एम्बुंलेस की मदद से ईलाज के लिए पांवटा अस्पताल पहुचाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा पावटा साहिब की ओर से आ रहे मोटर साईकिल नम्बर HR02Q-9616 के चालक द्वारा अपने मोटर साईकिल की तेज गति, लापरवाही से सामने आया है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी 6 युवकों को प्राथमिक उपचार बाद इलाज के लिए रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।