3 IAS सहित 30 HAS अधिकारी इधर से उधर ddnewsportal.com

3 IAS सहित 30 HAS अधिकारी इधर से उधर ddnewsportal.com

हिमाचल प्रदेश मे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 

3 IAS सहित 30 HAS अधिकारी इधर से उधर, 6 SDM भी ट्रांसफर।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले किये है। बीती शाम जारी इस सूची के तहत 3 आईएएस व 30 एचएएस अधिकारी बदले गए हैं। एचएएस अधिकारियों में नगर निगम धर्मशाला और पालमपुर के आयुक्त के अलावा 6 एसडीएम भी बदले गए हैं। बदले गए आईएएस अधिकारियों में श्रम आयुक्त एवं निदेशक रोजगार का जिम्मा अब प्रदीप कुमार ठाकुर संभालेंगे। इसके अलावा शिवम प्रताप सिंह एडीसी शिमला व किरण भडाना उद्योग विभाग में अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर का दायित्व संभालेंगी, साथ ही हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी व उप सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तोता राम परमार को उप सचिव हाऊसिंग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

बदले गए IAS अधिकारी-
 
1- प्रदीप कुमार ठाकुर, निगम आयुक्त धर्मशाला से श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार।
2- शिवम प्रताप सिंह, एडीसी कुल्लू से एडीसी शिमला।
3- किरण भडाना, एडीसी शिमला से अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग।
4- रोहित जम्वाल, डायरैक्टर पब्लिक फाइनांस, विशेष सचिव पर्यटन (अतिरिक्त जिम्मा)

बदले गए HAS अधिकारी-

1- संदीप नेगी, कोई दायित्व नहीं से रजिस्ट्रार नौणी विश्वविद्यालय।
2- राजीव कुमार, जीएम डीआईसी सोलन से आयुक्त नगर निगम धर्मशाला।
3- डाॅ. मधु चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त कांगड़ा से सचिव, शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।
4- अक्षय सूद सचिव, शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से आयुक्त नगर निगम पालमपुर।
5- विनय धीमान आयुक्त नगर निगम पालमपुर से जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा।
6- प्रशांत सरैइक रजिस्ट्रार नौणी विश्वविद्यालय से एडीएम कुल्लू।
7- डाॅ. केआर सैजल संयुक्त सचिव राजस्व से सचिव राज्य खाद्य आयोग।
8- दीप्ति मंढोत्रा सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू से जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू।
9- टशी संडूप एमडी जोगिंद्रा बैंक से सोलन से आयुक्त नगर निगम सोलन।
10- लायक राम वर्मा आयुक्त नगर निगम सोलन से जीएम, डीआईसी सोलन।
11- संजीव सूद अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास से अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा।
12- नीरज गुप्ता अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा से अतिरिक्त निदेशक इम्पावरमैंट।


13- सुरिंद्र माल्टू अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज से अतिरिक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति।
14- अनिल कुमार एआई को-ऑप्रेटिव सोसायटी से संयुक्त निदेशक राजस्व।
15- पीपी सिंह जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा से अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला।
16- सिद्धार्थ आचार्य एसी टू डीसी बिलासपुर से एसडीएम बालीचौकी।
17- सुरेंद्र मोहन एसडीएम राजगढ़ से एसडीएम रामपुर।
18- नीरज चांदला संयुक्त सचिव हाऊसिंग से संयुक्त निदेशक पंचायती राज।
19- डाॅ. भावना संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति से संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास।
20- रमन घारसिंगी एसी टू डीसी हमीरपुर से संयुक्त निदेशक अटल खेल संस्थान मनाली।
21- हेमचंद वर्मा एसडीएम बंजार से आरटीओ कुल्लू।
22- जीवन सिंह संयुक्त निदेशक इम्पावरमैंट से उप सचिव वन एवं राजस्व।
23- यादविंद्र पॉल एसडीएम रामपुर से एसडीएम राजगढ़।
24- केके शर्मा एसडीएम ज्वाली से संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी।
25- अपराजिता चंदेल कोई दायित्व नहीं से एसी टू डीसी हमीरपुर।
26- एमपी सिंह कोई दायित्व नहीं से एसडीएम ज्वाली।
27- आरसी कटोच आरटीओ ऊना से एसडीएम कोटली, मंडी।
28- पीसी आजाद आरटीओ कुल्लू से एसडीएम बंजार।
29- राजेश भंडारी जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू से सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू।
30- योग राज आरटीओ बिलासपुर से एसी टू डीसी बिलासपुर।
31- जीसी नेगी, कार्यकारी निदेशक हिमुडा, एमडी हिमफैड अतिरिक्त जिम्मा।