सिरमौर- 5 लाख 20 हजार रुपये का मशीन का ब्रेक्रर चोरी का आरोपी गिरफ्तार ddnewsportal.com

सिरमौर- 5 लाख 20 हजार रुपये का मशीन का ब्रेक्रर चोरी का आरोपी गिरफ्तार ddnewsportal.com

सिरमौर- 5 लाख 20 हजार रुपये का मशीन का ब्रेक्रर किया चोरी 

पुलिस ने कुल्लू जिला से गिरफ्तार किया आरोपी, नौहराधार के आश्रम में रखा था सामान। 

सिरमौर जिला के नौहराधार के एक आश्रम से जेसीबी मशीन के ब्रेक्रर चोरी मामले के आरोपी को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। बता दें कि 01 जून को दिनेश चौहान निवासी गांव एवं तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर ने पुलिस चौकी नौहराधार में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इसने माह अप्रैल में अपनी जे0सी0बी0 (JCB) मशीन अखरोट फॉर्म आर्य समाज आश्रम में काम करने के लिए भेजी थी तथा आश्रम में जमीनी विवाद होने के कारण मई में काम बंद होने पर मशीन ओप्रेटर ने मशीन का

ब्रेकर आश्रम में रखा और स्वंय मशीन लेकर वहां से दूसरी जगह काम करने के लिए चला गया। उक्त आश्रम से कोई नामालूम व्यक्ति मशीन के ब्रेकर को जिसकी कीमत 5,20,000 रूपऐ है, चोरी कर के ले गया। जिस पर पुलिस थाना संगड़ाह में चोरी का मामला दर्ज किया गया और मामले को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त मामले को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी निवासी गांव शिल्ली भंगाड़ी, डाकघर चौकर, तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर, उम्र 24 साल को भुन्तर, जिला कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की पूछताछ के आधार पर शीघ्र ही चोरीशुद्धा ब्रेकर की बरामदगी भी की जाएगी। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।