जब काम चेक करने पंहुची NH की टीम से बहस करने लगा प्रोजेक्ट मैनेजर ddnewsportal.com
 
                                जब काम चेक करने पंहुची NH की टीम से बहस करने लगा प्रोजेक्ट मैनेजर
एनएच निर्माण के दौरान सुरक्षा दीवार मे घटिया सामग्री लगाने की मिली थी शिकायत, देखें वीडियो...
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रही कंपनियों की दादागिरी इस कदर बढ़ गई है कि अब अब निर्माण कार्य चेक करने आने वाली एनएच की टीम से भी बहसबाजी करने लगे हैं। रविवार को कफोटा पाब के पास निर्माण के दौरान सुरक्षा दीवार मे घटिया सामग्री लगाने की शिकायत पर एनएच की टीम मौके पर पंहुची तो उल्टा प्रोजेक्ट मैनेजर टीम से बहसबाजी करने लगा। जिसकी मौके पर किसी ने वीडियो बी बनाई है।

गोर हो कि कंपनियों की कार्य शैली की शिकायतें आए दिन मिल रही है। कभी ट्रेफिक जाम कर देते हैं तो कभी अवैध तरीके से मलबा फैंककर लोगों की जमीने तबाह कर रहे है लेकिन न तो इन पर प्रशासन लगाम लगा पाई है और न ही सरकार। ये अपनी मर्जी से काम कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। अब एनएच की टीम से भी बहसबाजी पर उतारू हो चुके है।
देखें वीडियो-
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    