भारत विकास परिषद मनायेगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह ddnewsportal.com

भारत विकास परिषद मनायेगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह ddnewsportal.com

भारत विकास परिषद मनायेगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

17 जनवरी से शुरु होंगे कार्यक्रम, पांवटा साहिब शाखा निभायेगी दायित्व

भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 16 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। यह सप्ताह भारत विकास परिषद की केन्द्रिय शाखा के निर्देश अनुसार पाँवटा साहिब शाखा द्वारा मनाया जा रहा है। परिषद के अध्यक्ष नीरज गोयल ने बताया कि इसके अन्तर्गत कईं कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे 17 जनवरी को 10 से 18 वर्ष की बेटियों के हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी। 18 जनवरी को लड़कियों को लोहे की कढाई, गुङ चना और स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। 19 जनवरी को स्वेटर बांटे जायँगे। 20 जनवरी को नृत्य, नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तथा 21 जनवरी को समापन समारोह किया जाएगा। भारत विकास परिषद की महिला शाखा की ओर से शाखा संयोजिका डा.इन्दु बाला गुप्ता, एकता गोयल, वंदना बंसल, डा भूपेश धीमान, डा.नीना सबलोक एवं डा.रोना गुप्ता तथा भारत विकास परषिद के प्रधान नीरज गोयल, सचिव अनिल सैनी, ट्रेजरर शांति स्वरूप गुप्ता, शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग से  यह कार्यक्रम समपन्न किया जाएगा।