बस्ती के बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान ddnewsportal.com

बस्ती के बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान ddnewsportal.com

बस्ती के बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान 

इस क्लब ने साक्षरता किट्स, हैंड वाश, मास्क और फलों का किया वितरण, बच्चों ने भी किया अपनी कला का प्रदर्शन।

विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर रोटरी क्लब पांवटा ने मतरालियों में रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों के कुछ बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। रोटरी पांवटा ने "कोशिश प्रोजेक्ट" के तहत इन बच्चों को अडॉप्ट किया हुआ हैं। इस मौके पर रोटरी प्रधान मनमीत सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन कविता गर्ग एवं को-चेयरमैन शांति स्वरूप गुप्ता ने साक्षरता किट्स, हैंड वाश, मास्क, फल

इत्यादि का वितरण किया गया। बच्चों को एक छोटी सी टॉक कविता गर्ग के द्वारा दी गई जिसमें की उनको पढ़ाई की महत्वता का ज्ञान दिया गया। इतना ही नही रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने बच्चों के साथ अपनी सफलता की कहानी भी शेयर की। बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने कविता प्रस्तुति एवं गीत गाये।