अटल टनल अब रात के समय भी आवाजाही के लिए रहेगी खुली ddnewsportal.com

अटल टनल अब रात के समय भी आवाजाही के लिए रहेगी खुली ddnewsportal.com

अटल टनल अब रात के समय भी आवाजाही के लिए रहेगी खुली

रविवार से बदस्तूर रहेगा वाहनों का आवागमन, बीआरओ ने पूरा किया बिजली लाईन बिछाने का कार्य 

बीआरओ ने राज्य सरकार और लाहौल की जनता की मांग पर अटल टनल से 33 केवी बिजली लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। जिसके बाद अब  अटल टनल रोहतांग से रात के समय भी वाहन आर-पार हो पाएंगे। रविवार से रात 9 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक अटल टनल रोहतांग में आवाजाही बदस्तूर जारी रहेगी। इससे पहले रात के समय टनल में आवाजाही बंद थी। बीआरओ के मुख्य अभियंता केपी पुरशोथमन ने कहा कि बीते बुधवार को टनल के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थ लिए वाहनों को टनल से गुजरने की अनुमति देने के बाद अब रविवार से अटल टनल से रात्रि के समय भी वाहनों की आवाजाही होगी। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग में 33 केवी विद्युत लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रविवार से हट जाएगी। लिहाजा, अब रात को भी वाहन टनल से गुजर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टनल के आवश्यक रखरखाव के लिए दिन के दो से तीन बजे एक

घंटा पहले की तरह ही बंद रहेगी। अब लाहौल की जनता को रोहतांग के आसपास बिजली के पोल टूटने से बत्ती गुल होने की समस्या नहीं रहेगी। यहाँ उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रा में भारी बर्फबारी के चलते हर बार बिजली बाधित हो जाती थी, जिससे लाहौल के गांवों में कई दिनों तक अंधेरा छा जाता था। लेकिन इस बार यह समस्या बीआरओ ने दूर कर दी है।