अधूरे बस अड्डे का कर दिया उद्घाटन ddnewsportal.com

अधूरे बस अड्डे का कर दिया उद्घाटन ddnewsportal.com

अधूरे बस अड्डे का कर दिया उद्घाटन

क्या रही लोकार्पण की जल्दबाजी, क्या पंचायत व नगर निकाय चुनाव मे फायदा लेने के लिए कर दिया आधे अधूरे भवन का उदघाटन? पूछे जनता...

खबर से खबर- प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को पांवटा साहिब की 23 योजनाओं का शिमला से ऑनलाइन लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमे पांच योजनाओं के उद्घाटन भी शामिल थे जिसमे

पांवटा साहिब का अंतर्राज्यीय बस अड्डा भवन भी शामिल है। निश्चित तौर पर इन योजनाओं से पांवटा साहिब के विकास को गति मिलेगी लेकिन यदि धरातल पर जाकर देखें तो सब सही नही है। जिस बस अड्डे का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया उस बस अड्डे के भवन का काम पूरा ही नही हुआ है। कहा जा सकता है कि आधे अधूरे बस अड्डे भवन का उदघाटन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 मे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरू की नगरी पांवटा साहिब के बस अड्डे भवन का शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर अढ़ाई करोड़ रूपये खर्च किया गया। लेकिन बस अड्डे का निर्माण कार्य आधा अधूरा है। ऐसे मे इसका लोकार्पण करना कितना सही है। गुप्त सूचना मिलने पर उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बस अड्डे का दौरा किया तो पाया कि वहां पर काम आधा अधूरा पड़ा था जिसे पूरा करने के लिए मजदूर लगे थे। मेल और फीमेल टायलेट्स के काम अधूरे पड़े हैं जिसे मजदूर पूरा कर रहे हैं। इसी तरह से लाईट का काम भी अधूरा पड़ा है। बस अड्डे पर बजरी के ढेर लगे हैं। कुल मिलाकर बस अड्डा भवन का काम ही पूरा नही हुआ है और उद्घाटन हो गया। ऐसे मे सवाल उठ रहे हैं कि आधे अधूरे बस अड्डे के उद्घाटन की ऐसी क्या जल्दबाजी रही। क्या आगामी प्रस्तावित नगर निकाय और पंचायत चुनाव मे फायदा लेने के लिए इस प्रकार

के आधे अधूरे उद्घाटन किये जा रहे हैं। वहीं जब इस बारे मे बस अड्डा प्रभारी अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए अधिकृत नही है।