आंजभोज के रूदाणा गांव मे चले दरात व डंडे...आधा दर्जन घायल ddnewsportal.com

आंजभोज के रूदाणा गांव मे चले दरात व डंडे...आधा दर्जन घायल ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: आंजभोज के रूदाणा गांव मे हुए खूनी संघर्ष मामले मे मौके से साक्ष्य जुटाती पुलिस।

आंजभोज के रूदाणा गांव मे चले दरात व डंडे...आधा दर्जन घायल 

डीएसपी पांवटा ने पुलिस टीम सहित किया मौके का मुआयना, दोनो पक्षों की शिकायत पर क्रास मामले दर्ज, पुरानी रंजिश बदली खूनी संघर्ष मे 

पांवटा साहिब के आंजभोज के रूदाणा गांव मे पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष मे बदल गई। इस संघर्ष मे दोनो तरफ से दरात और डंडो का वार हुआ जिसमे आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए है। पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत के बाद क्रास एफआईआर दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने भी टीम के साथ मौके का मुआयना किया। पुलिस मे दर्ज शिकायत मे पहले पक्ष की तरफ से खजान सिंह पुत्र सिंघा राम निवासी गाँव रूदाना डा0 शिवा तह0 पांवटा साहिब ने बताया है कि वह पेशे से खेती बाडी का करता है। सोमवार को समय 4.00 बजे शाम इसे प्रदीप कुमार पुत्र कल्याण सिंह ने फोन करके बताया कि इनके निजी रोड में एक बलेरो गाडी आई है जिसमें मदन और अनिल गाँव रूदाना के आए हैं। जिन्होने इसे रोककर रखा है और इसके साथ मारपीट भी की है। जिस पर यह रामलाल, केहर सिंह, विजय, चतर सिंह और लाल सिंह उस स्थान पर गये। तो उस समय वहां पर मदन, बलवीर व एक औरत खडी थी जिन से थप्पड मारने/मारपीट का कारण पूछा तो ये लोग एक दम तैश में आ गए और अपने हाथ में लिए दरातों से हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिनके हाथ में लिए दरातों के वार से बलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह के सिर मुँह हाथों व कल्याण सिंह के सिर पीठ व टांग मे चोटे आई है। इन्होने तुरंत निजी गाडी में पांवटा साहिब अस्पताल लाए। उपरोक्त मदन व बलवीर आदि ने बिना वजह प्रदीप कुमार का रास्ता रोककर उससे मारपीट की और इनके साथ भी बिना वजह दराटों हमला करके बलवीर व कल्याण सिह को चोटें पहुचाई है। पुरानी रंजिश के कारण इन लोगों ने बेवजह मारपीट की है। इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से बाला देवी पुत्री बलबीर सिंह निवासी गाँव रूदाणा, तहसील पाँवटा साहिब ने

बताया है कि सोमवार को ये, इसका भाई अनिल,  माता ईन्द्रा देवी, पापा बलबीर सिंह, चाचा मदन सिंह, भाभी रीना देवी व 2 छोटे बच्चे केशव व रक्षिता अपनी गाडी में कांगडा राजपूर से रूदाणा में अदरक खोदने के लिए जा रहे थे। भाई अनिल गाडी चला रहा था तो रूदना लिंक रोड पर इनकी गाडी ऑल्टो को प्रदीप पुत्र कल्याण सिंह निवासी रूदाणा ने रोका, तो उसी समय खेत में बलबीर सिंह पुत्र जीत सिंह, शांति पुत्र नारायण सिंह, केहर सिंह पुत्र जाती राम, कल्याण सिंह पुत्र तेलू राम, प्रदीप पुत्र कल्याण सिंह, विरेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह, खजान सिंह पुत्र नारायण सिंह, सुमती पत्नी शांति इक्कठे होकर खेत में आये और इनके उपर तेज धार हथियार द्राँत व डण्डों से हमला कर दिया। बलबीर व शांति के हाथ मे द्रांत थे। बलबीर ने इसके पिता के सिर मे जान से मारने की नियत से द्राँत से बार किया। जिससे इसके पिता के सिर मे गहरा घाव लगा है। शांति पुत्र नारायण ने इसके चाचा मदन के सिर में द्रांत से जान लेवा हमला किया तथा इसके साथ सुमती देवी ने डण्डा से बायें हाथ में चोट मारी। जाते समय इन्होंने धमकी दी तुझे हम आईन्दा जान से खत्म कर देंगें। इन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। डीएसपी पांवटा साहिब और एसएचओ पुरूवाला ने पुलिस टीम सहित मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। जिनको फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले मे आगामी अन्वेषण जारी है।