एनएच के दोनों तरफ हो फुटपाथ का प्रावधान ddnewsportal.com

एनएच के दोनों तरफ हो फुटपाथ का प्रावधान ddnewsportal.com

एनएच के दोनों तरफ हो फुटपाथ का प्रावधान

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर प्राधिकरण से उठाई मांग

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण से मांग की है कि पांवटा शहर के बीच एनएच 7 तथा एनएच 707 के निर्माण के दौरान दोनों तरफ पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ का प्रावधान किया जाए। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पेंशनर दिवस के मौके पर अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में एसोसिएशन ने संबंधित विभागों से मांग रखी कि शहर के बीच बन रहे एनएच के दौरान तरफ पैदल चलने के लिए फुटपाथ का प्रावधान आवश्यक है। इसे तरजीह दी जानी चाहिए। फुटपाथ बनने से पैदल चलने वालों को तीव्र यातायात से सुरक्षा प्राप्त होगी। बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन ने वेद सिंह वर्मा, जो एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान के पद पर तैनात थे, के निधन पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर सदस्यों को सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बारे में जानकारी दी गई जिसके मुताबिक पेंशन को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का मौलिक अधिकार माना गया है। इसके अलावा सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों के लिए भी सरकार से एक बार फिर मांग की कि इन मांगों पर विचार करके सरकार इन्हें जल्द पूरा करें। इनमें मुख्य मांगे जैसे 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली पेंशन बढ़ोतरी को मूल पेंशन में शामिल करना, वर्ष 2003 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन बढ़ोतरी का लाभ एवं जेसीसी का गठन और बैठक का शीघ्र बुलाया जाना शामिल है। बैठक में 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले सदस्यों को बधाई दी गई तथा उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। निर्णय हुआ कि उन्हें किसी समुचित समय पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें आरके अग्रवाल, काश्मीर सिंह, नंदलाल, एम एल गुप्ता व एन एन खत्री के नाम शामिल है। इस

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपन कालिया, टीपी सिंह, ज्ञान चंद शर्मा, वीसी छिब्बर, इंद्रपाल वालिया सुंदरलाल मेहता, पीसी शर्मा, राकेश बेदी, केके चड्ढा, जे एस पाल, डीएम नेगी, एन एस नेगी, एम एल गुप्ता, लखबीर सिंह, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, आरएम धीमान, एमएम गुप्ता, यशपाल सिंह और बीएस बैंस आदि शामिल रहे।