कफोटा के बाद जाखना मे लगा आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप ddnewsportal.com

कफोटा के बाद जाखना मे लगा आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप ddnewsportal.com

कफोटा के बाद जाखना मे लगा आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप

562 मरीजों ने उठाया लाभ, भाजपा शिलाई मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान ने किया शुभारम्भ

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग सिरमौर द्वारा उप मंडल पांवटा के जाखना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना में एक बहु विशेषज्ञ आयुष मेडिकल कैंप का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ सूरत सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिलाई क्षेत्र द्वारा किया  गया। इस कैंप में आयुष विभाग के विभिन्न विशेषज्ञों ने चिकित्सा सुविधा देकर क्षेत्रवासियों की विभिन्न रोगों के लिए मुफ्त में दवाई वितरित की। इस कैंप में आयुर्वेद के साथ साथ होमियोपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहे। जिससे रोगियों को अलग अलग सुविधा एक ही जगह प्राप्त हो सकी। कैंप में कुल 562 रोगियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त की। इस कैंप के दौरान आयुष विभाग सिरमौर द्वारा रक्त के टेस्ट भी मुफ्त में किये गए जिस से मौके पर ही लोगों को सुविधा मिल सकी व् लगभग 120 रोगियों के रक्त की भी जाँच की गयी। यह जानकारी डॉक्टर राजेंद्र देव शर्मा जिला आयुर्वेद अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप जिला के सभी दूर दराज क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं और शिविर में आयुर्वेद व् होमियोपैथी के चिकित्सक, बल रोग, स्त्री रोग शल्य चिकित्स्कों द्वारा परीक्षण व इलाज किया गया। इस कैंप के सफल आयोजन के लिए उप मंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर डॉक्टर प्रेम सिंह की टीम ने बहुत सहयोग से काम किया। इस कैंप

में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार के साथ साथ डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा आयुर्वेद विशेषज्ञ, डॉक्टर सुनीता शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रदीप पुंडीर आयुर्वेदि चिकित्सक ने मरीज देखे। इस कैंप में विभाग के योगेश, खजान सिंह, प्रवेश व अनुप्रिया फार्मासिस्ट ने अपनी सेवाएं दी तथा विभाग के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कैंप में लोगों को कोरोना महामारी के बारे भी जागरूकता प्रदान की गई।