कब्बडी के शौंकीन है तो उठायें मौके का लाभ ddnewsportal.com

कब्बडी के शौंकीन है तो उठायें मौके का लाभ ddnewsportal.com

कब्बडी के शौंकीन है तो उठायें मौके का लाभ

सिलेक्शन हुई तो प्रो-कब्बडी मे खेलने का मिलेगा मौका

कार्तिक तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के कफोटा में कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कफोटा मे पशु चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास के खेल ग्राउंड में कबड्डी ट्रायल का आयोजन 25 दिसंबर को एमेच्योर यूथ कबड्डी फेडरेशन की ओर से किया जा रहा है। यह ट्रायल एनआईएस कोच अनिल कुमार की देखरेख मे किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर दिया जा रहा है। इस ट्रायल में लड़के और लड़कियां दोनों ही भाग ले सकते हैं। लड़कियों का सलेक्शन अंडर 55 किलोग्राम और लड़कों का सिलेक्शन 70 किलोग्राम भार वर्ग के तहत किया जाएगा। यह ट्रायल सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और खेल विभाग की तरफ से करवाया

जा रहा है। चयनित लड़के और लड़कियों को आगामी 27, 28 और 29 दिसंबर को गुरुग्राम में प्रो कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप में सीधा खेलने का मौका दिया जाएगा तथा साथ ही इन्हें नेशनल के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।