कार्यकर्ताओं को दिलाया तीन माह का ग्राम सन्यास ddnewsportal.com

कार्यकर्ताओं को दिलाया तीन माह का ग्राम सन्यास ddnewsportal.com

कार्यकर्ताओं को दिलाया तीन माह का ग्राम सन्यास

नारीवाला मे एकल अभियान के तहत हुआ रामकथा का आयोजन, ग्रामीणों ने दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

एकल अभियान की रजत जयंती के उपलक्ष पर संभाग दक्षिण हिमाचल भाग सिरमौर अंचल श्री रेणुका जी संच माजरा के ग्राम विद्यालय नारीवाला में तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम जी के प्रतिदिन आ रहे उद्घोष क्रांति के बारे में बताया गया। जब संस्कार शिक्षा की टीम गांव में पहुंची तो सभी ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसमें कुमारी प्रमिला शर्मा श्री हरि कथा योजना प्रमुख, कुमारी कला ठाकुर व्यास कथाकार, कुमारी अर्चना व्यास कथाकार, कुमारी रोनिका और संघ प्रमुख सोनिका शर्मा सहित गांव की आचार्य कुलजीत कौर, निर्मला, ग्राम प्रमुख गीताराम, सत्संग प्रमुख रणजीत सिंह, युवा प्रमुख प्रदीप कुमार, अजय कुमार के साथ ग्रामवासियों का सहयोग रहा। ग्रामीणों ने कहा कि उद्घोष क्रांति की जो पहल की गई वह सराहनीय है। ग्रामवासियों ने कहा कि इससे गांव में अलग प्रकार की जागृति होगी। साथ ही गांव में चल रही पांच प्रकार की शिक्षाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। समिति ने आश्वासन दिया कि वह दो युवाओं को महीने में 5 दिन विस्तार के लिए भेजने को तैयार है। निकट के गांव में भी संपर्क किया गया, उन्होंने भी बताया कि इतने अच्छे काम के लिए कोई मना नहीं करेगा। लोगों ने राम कथा का रसपान किया और गांव में दैनिक सत्संग चलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने एकल अभियान की

सराहना करते हुए साथ देने का भी भरोसा जताया। इस दौरान चतुर्शपाद योजना के बारे में भी बताया गया, जैसे कि हनुमान परिवार, शबरी बस्ती, गो ग्राम योजना और सैनिक सम्मान सम्मेलन जैसे प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस कथा का समापन संच अध्यक्ष हरवंश और संच महिला प्रमुख सरोज सैनी के द्वारा किया गया।