किसानों के हित की याचिका पंहुचायेंगे अंजाम तक: नौटी ddnewsportal.com

किसानों के हित की याचिका पंहुचायेंगे अंजाम तक: नौटी ddnewsportal.com

किसानों के हित की याचिका पंहुचायेंगे अंजाम तक: नौटी

ब्लू प्रिंट विजन कमेटी के कन्वीनर अनिन्द्र सिंह नौटी का कहना है कि पांवटा साहिब मे धान खरीद न होने पर लगाई गई याचिका को अंजाम तक पंहुचायेंगे। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में उन्होने कहा कि पांवटा साहिब स्थानीय कृषि उपज मंडी में धान की सरकारी खरीद ना करने पर जो पीटिशन (नए कृषि कानूनों के अंतर्गत) स्थानीय एसडीएम की अदालत में दायर की थी, उसमें 29 अक्टूबर की तारीख को भारतीय खाद्य निगम ने जवाब देने के लिए कुछ और समय मांगा है। वहीं स्थानीय कृषि उपज मंडी एपीएमसी ने अपना जवाब दाखिल करते हुए इसके लिए भारतीय खाद्य निगम को जिम्मेदार ठहराया है। यह पूरे भारत में इन कृषि कानूनों के अंतर्गत पहला ऐसा मुकदमा था जो पांवटा साहिब में दाखिल किया गया। हम इस केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं और उम्मीद करते हैं कि वर्ष 2021 में किसानों की फसल गेहूं तथा धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद पांवटा साहिब में ही होगी।