क्या भाजपा नेताओं के गले की फांस बनेगी कमरऊ जिला परिषद सीट ddnewsportal.com

क्या भाजपा नेताओं के गले की फांस बनेगी कमरऊ जिला परिषद सीट ddnewsportal.com

क्या भाजपा नेताओं के गले की फांस बनेगी कमरऊ जिला परिषद सीट

दो विधानसभा के बीच फंसे पद के लिए चार घंटे की बैठक के बाद भी नही बन पाई सहमति, 

शिलाई विधानसभा के कमरऊ व सतौन तथा पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के आंजभोज से सामने आ रहे प्रत्याशी, महिला के लिए आरक्षित है पद, नेताओं की बढ़ी दिक्कतें

वही हुआ जिसके कयास लगाए जा रहे थे। चार घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी भाजपा की तरफ से कमरऊ जिला परिषद वार्ड से कोई प्रत्याशी तय नही हो पाया। दोनो विधानसभा से तीन महिला प्रत्याशियों ने दावेदारी जताई है। अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि अगली बैठक मे प्रत्याशी तय हो सकता है। जानकारी के मुताबिक पंचायत व निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही नेता जिला परिषद सहित अन्य सीटों पर पार्टी की तरफ से एक ही प्रत्याशी उतारने मे लगे हुए हैं। इसी के तहत गुरूवार को आंजभोज के राजपुर में जिला परिषद के कमरउ वार्ड के तहत आने वाली 16 पंचायतों के बीजेपी वर्कर की बैठक हुई। जिसमे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक में चार घंटे बाद भी भाजपा की तरफ से कमरउ जिला परिषद वॉर्ड का उम्मीदवार तय नहीं हो सका। इस बैठक में पांवटा विधान सभा की 11 पंचायतें व शिलाई की 5 पंचायतों के वर्कर्स ने भाग लिया। इस मौके पर कमरऊ की आशा तोमर ने भी दावेदारी पेश की। अंबोया की शिवानी भंडारी ने भी अपना दावा पेश किया। सतौन की शिवानी चौहान की और से निवर्तमान पंचायत प्रधान रजनीश चौहान ने दावेदारी पेश की। लेकिन किसी के भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। बैठक में शिलाई मंडल के सूरत चौहान, रमेश तोमर, सतौन पंचायत के निवर्तमान प्रधान रजनीश चौहान, प्रेम चौहान, देवराज चौहान, मनीष तोमर, दिनेश नेगी, शिवानी भंडारी, रमेश तोमर, संतराम तोमर, नरेंद्र ठाकुर आदि

मौजूद रहे। उधर जानकारों की माने तो यह सीट दो विधानसभा के बीच फंसी है जिस कारण दोनो विधानसभा के भाजपा नेताओं के साख का भी सवाल है। इसलिए पेंच पड़ सकता है। हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि इस वार्ड से भाजपा का एक प्रत्याशी जल्द फाईनल हो जाएगा। लेकिन फिलहाल कशमकश बनी हुई है।