गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन... फिर देंगे ज्ञापन ddnewsportal.com

गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन... फिर देंगे ज्ञापन ddnewsportal.com

गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन... फिर देंगे ज्ञापन

नये कृषि कानूनों के विरोध तथा किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताने को पांवटा साहिब के किसान भेजेंगे राष्ट्रपति को ज्ञापन

पांवटा साहिब के किसान भी शनिवार को किसानों के देश व्यापी आंदोलन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। भारत के सभी हिस्सों में शनिवार होने जा रहे आंदोलन की स्थानीय कड़ी के रूप में कल 5 दिसंबर सुबह 11:00 पर स्थानीय एसडीएम के माध्यम से नए कृषि कानूनों के विरोध तथा किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन और प्रतिबद्धता जताने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इसके लिए सभी किसान भवन के साथ लगते यमुना बाल पार्क में जुड़ेंगे तथा कुछ समय महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन भी रखा जाएगा। ब्लू प्रिंट विजन कमेटी (कृषि) के संयोजक अनिन्द्र सिंह नौटी सहित, जगदीश चौधरी, सरदार सिमरत सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह बंगा, हरप्रीत सिंह खालसा, नंबरदार प्रीतपाल सिंह, गुरजीत सिंह फौजी, सतविंद्र सिंह बिट्टू, हरीश चौधरी, दिनेश शर्मा, विनय गोयल, बलराज कश्यप, गुलजार सिंह नंबरदार, रमजान, साजिद हाशमी, जोगिंदर चौधरी, कमल चौधरी, चरणजीत सिंह, सुरेश कश्यप पुरूवाला, जैलदार कुलदीप सिंह, जसविंद्र सिंह, मोहन सिंह सैनी व मान सिंह

चौधरी आदि ने स्थानीय किसानों से आह्वान किया है कि इस आंदोलन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे, चाहे घर, खेत खलिहान से ही क्यों न करें लेकिन किसानी व किसान को बचाने मे अपना सहयोग जरूर दें।