गुड न्यूज़- शिलाई मे तैनात दो चिकित्सक अब पीजीआई चंडीगढ़ मे ddnewsportal.com

गुड न्यूज़- शिलाई मे तैनात दो चिकित्सक अब पीजीआई चंडीगढ़ मे ddnewsportal.com

गुड न्यूज़- शिलाई मे तैनात दो चिकित्सक अब पीजीआई चंडीगढ़ मे

सेवा के दौरान कड़ी मेहनत कर डाॅ नम्रता चौधरी और कार्तिक शर्मा ने पास की एम्स की पीजी परीक्षा, अब विशेषज्ञ का लेंगे प्रशिक्षण

शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे सेवाएं दे रहे दो होनहार चिकित्सकों ने पीजी की राष्ट्रीय परीक्षा उतीर्ण कर जहां अभिभावकों का नाम रोशन किया है वहीं अपनी प्रतिभा का भी डंका बजाया है। इनमे से एक महिला चिकित्सक सिरमौर जिले के धारटीधार की है जबकि एक पुरुष चिकित्सक हमीरपुर जिले का रहने वाला है। सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व

नरेश ठाकुर की बेटी नम्रता चौधरी ने जिले से यह मुकाम हासिल किया है। नम्रता चौधरी ने एम्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा आईएनआई सीईटी यानि एम्स पीजी परीक्षा उतीर्ण कर फिर से अपनी काबिलियत दर्शाई है। करीब साढ़े तीन वर्ष से शिलाई सिविल अस्पताल में सेवाएं दे रही नम्रता अब पीजीआई चंडीगढ़ मे मनोचिकित्सा मे एमडी की पढ़ाई करेगी। नम्रता चौधरी की इस सफलता पर धारटीधार ही नही बल्कि पूरे जिले मे खुशी का आलम है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। नम्रता के पिता डाॅ नरेश चौधरी जानी मानी हस्ती है तथा वर्तमान मे राजपूत सभा सिरमौर के अध्यक्ष है। वही माता शिक्षा विभाग मे प्रवक्ता के पद पर सेवा दे रही है। 
   वहीं शिलाई क्षेत्र में ही सेवाएँ दे रहे एक और डॉक्टर का भी PGI चंडीगढ़ में PG के लिए चयन हुआ है। हमीरपुर के भोरंज तहसील के ठारागाँव के रहने वाले डॉक्टर कार्तिक शर्मा, जो की शिलाई सिविल हॉस्पिटल में इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं, उनका भी PGI चंडीगढ़ में सर्जरी में PG के लिए चयन हो गया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है। डॉक्टर कार्तिक शर्मा न केवल पिछले दो वर्षों से शिलाई क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे है बल्कि

विषम परिस्थितियों में और कोरोना के चलते उन्होंने और उनकी टीम ने जो शिलाई क्षेत्र में काम किया है वह प्रशंसनीय है। डॉक्टर कार्तिक शर्मा के पिता नंदलाल शर्मा मंडी में प्रिंसिपल के पद पर और माता लेक्चरर कॉमर्स हमीरपुर में कार्यरत है व छोटी बहन इंजीनियर है।