गोपाष्टमी पर्व पर श्री सत्यानंद गोधाम में हवन व पूजन का आयोजन ddnewsportal.com

गोपाष्टमी पर्व पर श्री सत्यानंद गोधाम में हवन व पूजन का आयोजन ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: बहराल स्थित श्री सत्यानंद गोधाम में गोपाष्टमी पर्व के मौके पर गऊ माता की पूजा करते गो-धाम संचालक।

गोपाष्टमी पर्व पर श्री सत्यानंद गोधाम में हवन व पूजन का आयोजन

गोमाता को स्नान करवाकर वस्त्र सहित गुड़, चना, गेहूं का दलिया व फल आदि का लगाया भोग

पांवटा साहिब के बहराल स्थित श्री सत्यानंद गोधाम में गोपाष्टमी पर्व पर गो माता की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर विश्व शांति हेतु हवन का भी आयोजन किया गया और गऊओं की सेवा की गई। गोधाम के संचालक सचिन ओबराॅय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गोपाष्टमी के

सुअवसर पर गोधाम में पूजा व हवन का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना के चलते गोसेवकों ने ही भाग लिया। इस दौरान ग्राम कुंजा मतरालियों स्थित भगवान गोपीनाथ मंदिर के पुजारी पंडिता मनोज शर्मा जी ने गोशाला आकर गोमाता का पूजन व हवन किया तथा गोमाता को मेहंदी, चंदन और अष्टगंध का तिलक कर स्नान करवाकर वस्त्र सहित गुड़, चना, गेहूं का दलिआ व फल आदि का भोग

लगाया गया। इसके साथ ही गोपाष्टमी पर भगवान परशुराम चौक (बांगरन बाईपास चौक) स्थित शिव मंदिर के पुजारी व संचालक पंडित रामलाल शर्मा गोमाता के लिए फीड लेकर परिवार सहित गोधाम मे पंहुचे और गोमाता का पूजन व सेवा कर पुन्य कमाया।