चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है जी- इसके सामने वाला ही बटन दबाना ddnewsportal.com

चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है जी- इसके सामने वाला ही बटन दबाना ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: नगर के वार्ड नंबर-3 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजरानी सैनी डोर टू डोर और दुकानों मे प्रचार करती हुई।

चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है जी- इसके सामने वाला ही बटन दबाना 

बारिश मे भी राजरानी सैनी घर घर पंहुची अपने प्रचार को, वार्ड नंबर तीन से है भाजपा समर्थित प्रत्याशी 

मंगलवार को पांवटा साहिब मे बारिश और ठंड का दौर भले ही रहा हो लेकिन चुनावी पारा उफान पर रहा। बारिश के दौरान भी नगर के वार्ड नंबर-3 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजरानी सैनी ने जोर टू डोर प्रचार की कमान संभाले रखी और जनता से उनके पक्ष मे वोट डालने की अपील की। राजरानी सैनी ने मतदाताओं को बताया कि उनका चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है इसलिए आप ईवीएम मशीन पर सिलाई मशीन चुनाव निशान के सामने वाला

बटन दबाकर उनके पक्ष मे मतदान करें। वहीं, रोटरी क्लब को सेवा के क्षेत्र मे एक नया आयाम देने वाले क्लब के पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैनी ने भी राजरानी सैनी के समर्थन मे प्रचार किया और कहा कि राजरानी सैनी समाजसेवा के लिए राजनिती मे आ रही है इसलिए उन्हे एक मौका देकर अपने वार्ड के

विकास मे अपना योगदान दें। गोर हो कि इससे पहले दो महिला दावेदार राजरानी सैनी के समर्थन मे आ चुकी है और इस वार्ड मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी वोटरों से राजरानी के पक्ष मे प्रचार कर चुके हैं जिसका राजरानी सैनी को लाभ मिलता भी दिखाई दे रहा है।