छात्रों को स्वेटर और साक्षरता किट ddnewsportal.com

छात्रों को स्वेटर और साक्षरता किट ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर और साक्षरता किट प्रदान करते रोटरी पांवटा साहिब के पदाधिकारी।

छात्रों को स्वेटर और साक्षरता किट

रोटरी पांवटा ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी सौगात

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर, मास्क एवं साक्षरता किट इत्यादि सामान दिया। यहां के बातापुल के पास छात्रों के निवास स्थान के नजदीक बच्चों को यह सामान प्रदान किया गया। रोटरी प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट  रोटरी क्लब के माध्यम से वह भविष्य में  करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि कि छात्रों की यह मदद रोटेरियन यशपाल धीमान और

रोटेरियन गुरप्रीत सिंह के सौजन्य से की गई। रोटरी क्लब की तरफ से रोटेरियन यशपाल  धीमान औरगुरप्रीत सिंह का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर एसिस्टेंट गवर्नर डाॅ परवेश सबलोक,  रोटेरियन राकेश रेहल, रोटेरियन कविता गर्ग,  रोटेरियन यशपाल धीमान आदि मौजूद रहे।