जब अचानक भंगानी पंहुचे नायब तहसीलदार ddnewsportal.com

जब अचानक भंगानी पंहुचे नायब तहसीलदार ddnewsportal.com

जब अचानक भंगानी पंहुचे नायब तहसीलदार

औचक निरिक्षण के दौरान लोगों को किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की दी सलाह, आदेश न मानने पर लगेगा एक हजार रूपये जुर्माना 

पांवटा साहिब के नायब तहसीलदार ने गिरिपार क्षेत्र के भंगानी क्षेत्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के नायब तहसीलदार इन्दर कुमार ने मंगलवार को पुरूवाला और भंगानी पहुंच कर औचक निरीक्षण किया तथा इस दौरान नायब तहसीलदार ने लोगों से बात कर कोरोना वायरस के बारें में जागरूक किया। नायब तहसीलदार ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस को लोग हल्के में ना ले। घर से मास्क पहनकर ही निकलें तथा सामजिक दूरी बनाये रखे। उन्होंने कहा की यदि कोई मास्क नहीं पहनेंगे तो एक हजार का जुर्माना किया जायेगा। नायब तहसीलदार ने कहा कि लोग खुद भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी

सुरक्षित रखें। सरकार कोरोना वायरस के प्रति गंभीर है तथा इसके खिलाफ सख्ती बरती जायेगी। इन्दर कुमार ने दुकानों में जाकर दुकानदारों से आह्वान किया कि ग्राहक को मास्क पहनें को कहा जाये तथा जो लोग मास्क पहनकर आयें उन्हें ही सामान दे।