जो लोगों के बीच रहा वोट भी उसे ही देगी जनता ddnewsportal.com

जो लोगों के बीच रहा वोट भी उसे ही देगी जनता ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: नगर के वार्ड नंबर-12 मे प्रचार के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता सैनी अपने लिए वोट मांगती हुई।

जो लोगों के बीच रहा वोट भी उसे ही देगी जनता

वार्ड नंबर-12 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता सैनी का दावा, वार्ड मे हुए विकास कार्यो से संतुष्ट है लोग

प्रचार के दौरान मिल रहा भरपूर जन समर्थन, वार्ड का चंहुमुखी विकास है चुनाव का मुद्दा

पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव जोर पकड़ चुका है। मतदान को अब मात्र एक सप्ताह रह चुका है। चारों और चुनावी शोर है। नगर के वार्ड नंबर-12 मे भी चुनावी प्रचार चरम पर है। यहां पर मुकाबले की बातें कही जा रही है लेकिन यहां से चुनाव लड़ रही भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता सैनी का दावा

है कि यह सीट वह आसानी से जीत रही है। क्योंकि वार्ड के लोग वार्ड मे हुए विकास कार्यो को वोट डालेंगे। ममता सैनी का कहना है कि वार्ड के लोग जानते है कि पिछले पांच साल कौन लोगों के बीच रहा और किसने काम करवाये हैं। उन्हे प्रचार के दौरान भी जनता का अच्छा रूझान मिल रहा है जिससे वह खुश है। डोर टू डोर प्रचार के दौरान जहां ममता सैनी ने पिछले पांच साल मे वार्ड मे हुए कार्य गिनवायें वहीं भविष्य की रूप-रेखा भी जनता से सांझा की। प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं को बताया कि पिछले पांच साल मे वार्ड मे जो विकास कार्य हुए हैं उनकी सूची बहुत लंबी है लेकिन मुख्य तौर पर वार्ड मे ऊर्जा मंत्री के सहयोग से 7 नये ट्रांसफार्मर लगाये जिससे बिजली की समस्या दूर हुई। 5 बोर मोटर सहित करवाये जिससे पानी की समस्या भी काफी हद तक देर हुई है। चुंगी नंबर-6 से लेकर काॅलेज रोड़ तक टाईल वाली सड़क का निर्माण करवाया। इसके अलावा चुंगी नंबर-6 से लेकर डाक्टर भट्ट वाली गली के साथ दो और  सडकों का निर्माण करवाया। डाॅ भट्ट के घर से लेकर अरूण मल्होत्रा के घर तक टाईल वाली गली, एनडी शर्मा वाली गली नहर से लेकर कुलदीप शर्मा के घर तक सड़क निर्माण, तेज प्रकाश शास्त्री वाली सड़क मे टाईल लगाना, रमेश राठौर के घर से लेकर राजपाल के घर तक टाईल वाली गली निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। पवन शर्मा के घर से लेकर मोगीनंद पांच टाईल वाली सड़क का निर्माण और सीवरेज कार्य पूर्ण, मनीराम के घर से लेकर नहर के किनारे पत्थर का डंगा और उमेश वकील के घर तक टाईल वाली सड़क का निर्माण। ग्रीन हट से लेकर उमेश वकील के घर तक टाईल वाली सड़क बनाई। इसके अलावा नहर के दोनो तरफ सड़क मे सीवरेज लाईन बिछाने का काम पूरा हो चुका है जो फ्रेंड्स काॅलोनी की पूरी गलियों से होकर पुराना रास्ता पेराडाईज के पीछे वाली सड़क से होकर सर्विस स्टेशन के पास से होते हुए 6 नंबर चुंगी तक जायेगा। वार्ड मे चार हजार मीटर सीवरेज बिछाने का कार्य पूरा किया जाना

है। इसी तरह एकता काॅलोनी की कईं गलियों मे टाईल लगाने के टेंडर भी पास हो चुके है जिनके कार्य चल रहे हैं। मोगीनंद मे सीवरेज का कार्य पूरा हो चुका है। बसंत विहार मे भी सीवरेज बिछाने के कार्य का टेंडर हो चुका है। डाॅ भट्ट के घर से लेकर डाक्टर अजवानी के घर तक टाईल वाली गली बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-12 मे जब उनके पति जसमेर सिंह पार्षद बने थे तो उस समय यहां के सडकों और गलियों की हालत बहुत खस्ता थी इसलिए उन्होंने सबसे पहले इन्ही कामों पर जोर दिया ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। इसलिये वार्ड की जनता विकास कार्यो से खुश है। ममता सैनी ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह ताला चाबी है और जनता उन्हे सहयोग करती है तो बचे हुए कार्य भी प्राथमिकता मे पूरे होंगे।