टिप्पर दुर्घटना मे चालक की मौत ddnewsportal.com

टिप्पर दुर्घटना मे चालक की मौत ddnewsportal.com

टिप्पर दुर्घटना मे चालक की मौत

शिलाई के टिंबी-मिल्लाह रोड़ पर पेश आया हादसा, गंगटोली का रहने वाला था ड्राईवर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिंबी-मिल्लाह सड़क संपर्क मार्ग पर एक टिप्पर के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमे सवार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान क्षेत्र के गंगटोली गांव के तोता राम के रूप मे हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमेर चन्द पुत्र जंगली राम गांव गंगटोली डाकघर टिम्बी तहसील शिलाई ने पुलिस को बताया कि वह गंगटोली का रहने वाला है और पेशे से जमीदार है। इसके पिता आदि चार भाई है। जिनमे सबसे छोटा तोता राम है। तोता राम ने एक गाडी टिप्पर HP17D-0757 रखी है। जिसे वह स्वंय चलाते है। बीती शाम को इसका चाचा तोता राम इसे गंगटोली मे अपनी गाडी टिप्पर मे मिला और बताया कि इसने टिप्पर लेकर अपने काम से टिम्बी मिल्ला की तरफ जाना है। शाम को यह घर पर ही था तो इसे गांव के लोगों से मालूम हुआ कि मिल्ला गांव

के पास तोता राम के टिप्पर HP17D-0757 के दुर्घटना होने की सूचना है। जिस पर यह गांव के लोगों के साथ गाडी का इन्तजाम करके मिल्ला से थोडा आगे सडक पर पहुंचा तो लागों से मालूम हुआ कि एक गाडी टिप्पर सडक से नीचे खड्ड मे गिरी पडी है। जिस पर यह लोगों के साथ मिल्ला खड्ड पहुंचा तो तोता राम की गाड़ी उपरोक्त खड्ड के किनारे दुर्घटना ग्रस्त होकर पड़ी थी व साथ मे गाड़ी से थोडी दूरी पर तोता राम की लाश पत्थरों व झाडियों के बीच पडी देखी। लाश को देख कर इसने पहचान लिया की वह तोता राम की ही है। लोगों से इसे मालेम हुआ कि जब उपरोक्त टिप्पर मिल्ला से थोडा आगे सडक पर निगाली की तरफ जा रहा था तो टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त होकर सडक से करीब 200 मीटर नीचे खड्ड मे जा गिरा। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।