डेढ़ करोड़ रूपये से पलटेगी पांवटा सिविल अस्पताल की काया ddnewsportal.com

डेढ़ करोड़ रूपये से पलटेगी पांवटा सिविल अस्पताल की काया ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी और सदस्य

डेढ़ करोड़ रूपये से पलटेगी पांवटा सिविल अस्पताल की काया 

रोगी कल्याण समिति की बैठक मे पारित हुआ 1.66 करोड़ रूपये का बजट, एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता, उर्जा मंत्री भी रहे मौजूद

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल की काया डेढ़ करोड़ रूपये से पलटेगी। अस्पताल की व्यवस्था सुधारने मे रोगी कल्याण समिति 1 करोड 66 लाख रूपये खर्च करेगी। यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की बैठक मे हुआ। बैठक एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक में 01 करोड़ 66 लाख 85 हजार 789 रुपए का बजट पारित किया गया। इस बैठक में कैंटीन खोलने का फैसला भी लिया गया। साथ ही पुरानी कैमिस्ट शॉप खाली करवाने के लिए नोटिस देने का भी निर्णय हुआ। बैठक मे मरीजों के तीमारदारों के डोरमेट्री बनाएं जाने का भी निर्णय लिया गया। वुल फेडरेशन की जमीन को स्वास्थ्य विभाग के नाम करने का फैसला

लिया गया। इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर केके पराशर, सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर संजीव सहगल, बीएमओ अजय देओल, डॉक्टर एवी राघव, बीडीओ गौरव धीमान, नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा चौधरी, बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी, नरेश खापडा, डॉक्टर अमिताभ जैन, पवन चौधरी आदि भी मौजूद रहें।