देखें- कितने पोलिंग स्टेशन मे कितने वोटर ddnewsportal.com

देखें- कितने पोलिंग स्टेशन मे कितने वोटर ddnewsportal.com

देखें- कितने पोलिंग स्टेशन मे कितने वोटर

रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी की सूची, 10 जनवरी को पांवटा साहिब के 13 वार्ड के लिए होना है मतदान

आगामी 10 जनवरी को होने जा रहे नगर पालिका के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम पांवटा साहिब ने पोलिंग स्टेशन की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के तहत नगर के वार्ड नंबर एक भूपपूर भांटावाली में पोलिंग बूथ नंबर 1 राजकीय प्राथमिक पाठशाला बद्रीपुर में स्थापित किया गया है, जिसमें एक से 1393 संख्या तक कुल मतदाता वोट डालेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 भूपपूर केदारपुर का पोलिंग बूथ नंबर दो राजकीय प्राथमिक पाठशाला भांटावाली में होगा, जहां पर 1196 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 बद्रीपुर में 2 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें पोलिंग बूथ नंबर 3 राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारूवाला रूम नंबर एक में एक से 800 तक मतदाता तथा पोलिंग बूथ नंबर 3/1 राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारूवाला रूम नंबर 2 में 801 से 1505 तक मतदाता वोट डालेंगे। जारी सूची के तहत वार्ड नंबर 4 तारूवाला में भी 2 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें पोलिंग बूथ नंबर 4 एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी सब डिवीजन बद्रीपुर पांवटा साहिब रूम नंबर 1 मे एक से 900 तक तथा पोलिंग बूथ 4/1 एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी सब डिविजन बद्रीपुर पांवटा साहिब रूम नंबर 2 में 901 से 1680 क्रम संख्या तक के मतदाता वोट डालेंगे। वार्ड नंबर 5 शमशेरपुर का पोलिंग बूथ नंबर 5 आईटीआई पांवटा साहिब में स्थापित होगा। जहां पर एक से 1392 क्रम संख्या तक मतदाता वोट डालेंगे। वार्ड नंबर 6 बाईपास में 2 बूथ बनाए गए हैं, इसमें पोलिंग बूथ नंबर 6 गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हीरपुर रूम नंबर 1 में 1 से 1000 तक तथा पोलिंग बूथ नंबर 6/1 गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हीरपुर में रूम नंबर दो में 1001 से 1907 क्रम संख्या तक मतदाता अपना मतदान करेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 हॉस्पिटल का पोलिंग बूथ नंबर 7 बीडीओ कार्यालय पांवटा साहिब में होगा, जहां पर एक से 1137 क्रम संख्या तक के मतदाता मतदान करेंगे। वार्ड नंबर 8 बस स्टैंड का पोलिंग बूथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में होगा, इसमें कुल 1021 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वार्ड नंबर 9 कहार बस्ती में भी 2 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें पोलिंग बूथ नंबर 9 डीएवी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के रूम नंबर एक में 1 से 800 क्रम संख्या तक के मतदाता तथा पोलिंग बूथ नंबर 9/1 डीएवी स्कूल पांवटा साहिब के रूम नंबर 2 में 801 से 1553 तक के मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। इसी तरह वार्ड नंबर 10 देवीनगर कृपाल शिला ने भी 2 बूथ बनाए गए हैं, इसमें पोलिंग बूथ संख्या 10 राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीनगर रूम नंबर 1 मे एक से 900 तक तथा पोलिंग बूथ नंबर 10/1 गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल देवीनगर के रूम नंबर दो मे 901 से 1665 क्रम संख्या तक के मतदाता वोट डालेंगे। वार्ड नंबर 11 देवीनगर मे भी दो बूथ है जिसमें पोलिंग बूथ नंबर 11 महिला मंडल भवन देवीनगर में एक से 900 तक तथा पोलिंग बूथ नंबर 11/1 राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीनगर में 901 से 1734 क्रम संख्या तक के मतदाता मतदान करेंगे। वार्ड नंबर 12 शुभखेड़ा में भी 2 बूथ बनाए गए हैं, इसमें पोलिंग बूथ नंबर 12 ज्योति को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक बांगरण बाईपास में एक से 900 तक तथा पोलिंग बूथ नंबर 12/1 एचपी स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट मे 901 से 1640 क्रम संख्या तक के वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। नगर के अंतिम वार्ड नंबर 13 हीरपुर में पोलिंग बूथ नंबर 13 गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हीरपुर रूम नंबर एक में एक से 900 तक तथा पोलिंग बूथ 13/1 गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल

हीरपुर रूम नंबर 2 में 901 से 1645 क्रम संख्या तक के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि नगर परिषद के लिए 10 जनवरी 2021 को मतदान सुबह 8:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक ईवीएम मशीनों के माध्यम से होगा तथा उसी शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। मतगणना केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब रखा गया है।