निजी मोबाईल से नही करेंगे सरकारी काम ddnewsportal.com

निजी मोबाईल से नही करेंगे सरकारी काम ddnewsportal.com

निजी मोबाईल से नही करेंगे सरकारी काम

राज्य प्रधान संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ के आह्वान पर जिला कार्यकारणी सिरमौर ने भी लिया निर्णय

कार्तिक तोमर-शिलाई

राज्य प्रधान संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ के आह्वान पर जिला कार्यकारणी सिरमौर ने भी अपने निजी मोबाइल फोन सरकारी कार्यो के लिए उपयोग नही करने का निर्णय लिया है। जिला ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ ने शिलाई उपमंडल अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सयुंक्त पटवारएवं कानूनगो महासंघ की कार्यकारणी के आह्वान पर जिला सिरमौर कार्यकारणी द्वारा भी निजी मोबाइल पर सरकारी कार्यो के निष्पादन न करने का निर्णय लिया है। जिला प्रधान सुदर्शन भट्ट ने बताया कि प्रदेश महासंघ द्वारा 11 दिसम्बर को लिए गए निर्णय के बाद 16 दिसम्बर से सरकारी कार्यो के लिए निजी मोबाइल फोन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि मांग को शांतिपूर्ण ढंग से प्रतीकात्मक आंदोलन द्वारा सरकार के समक्ष उठाएंगे।

उनकी 34 लंबित मांगो पर भी सरकार गोर नही कर रही है, जिनमे प्रमोशन कोटा के इलावा बहुत मांगे लंबे समय  से लंबित है। शिलाई उपमंडल अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि की है।