नॉर्थ ईस्ट और जेएंडके की तर्ज पर हिमाचल को भी मिले औद्योगिक पैकेज का लाभ ddnewsportal.com

नॉर्थ ईस्ट और जेएंडके की तर्ज पर हिमाचल को भी मिले औद्योगिक पैकेज का लाभ ddnewsportal.com

नॉर्थ ईस्ट और जेएंडके की तर्ज पर हिमाचल को भी मिले औद्योगिक पैकेज का लाभ

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मांग, कोरोना काल मे ज्यादातर उद्योग रहे है घाटे मे

हिमाचल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश को भी औद्योगिक पैकेज के तहत वो सारी सुविधाएं प्रदान की जायें जो नार्थ ईस्ट और जेएंडके को दी जा रही है। इस बाबत चेंबर ने एक मांगपत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है तथा उनके इस मांग को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने की गुहार लगाई है। चेंबर

अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भी नार्थ ईस्ट और जेएंडके की तरह पहाड़ी और कठिन भोगोलिक क्षेत्र वाला राज्य है। यहां पर उद्योगपतियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विशेषकर कोरोना काल मे उद्योगपतियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिस कारण उन्हे मदद की दरकार है। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने पहाड़ी क्षेत्रों को औद्योगिक

पैकेज के तौर पर कईं प्रकार की सुविधाएं प्रदान की थी। जिससे पहाड़ी राज्यों मे औद्योगिक निवेश के साथ साथ लोगों के रोजगार के द्वार खुले थे। पिछले कुछ सालों मे प्रदेश को औद्योगिक पैकेज के तहत कई तरह की सुविधाओं को बंद कर दिया गया जिससे यहां से उद्योग पलायन कर रहे हैं और युवा बेरोजगार हो रहे हैं। चेंबर ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी जब प्रदेश के प्रभारी हुआ करते थे तो तब भी वह प्रदेश के लिए विशेष पैकेज देने की पैरवी करते थे। आज तो सभी कुछ उनके हाथ मे हैं। इसलिए उन्हे प्रदेश के युवाओं के रोजगार और ढांचागत विकास को देखते हुए नार्थ

ईस्ट के अन्य राज्यों और जेएंडके की तर्ज पर राहत पैकेज प्रदान करना चाहिए। अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश हित मे उद्योगपतियों की यह मांग जरुर पूरी करेंगे।