पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले धड़ाधड़ शिलान्यास-घोषणाएं ddnewsportal.com

पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले धड़ाधड़ शिलान्यास-घोषणाएं ddnewsportal.com

पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले धड़ाधड़ शिलान्यास-घोषणाएं

उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने तीन स्कूलों मे विज्ञान प्रयोगशाला, अतिरिक्त कमरों की रखी आधारशिला 

आज कल मे पंचायतों मे आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। यही कारण है कि सत्ता के मंत्री धड़ाधड़  शिलान्यास करने मे लगे हैं ताकि पंचायत चुनाव मे लाभ मिल सके। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत रावमा पाठशाला पुरुवाला, निहालगढ़ और गोरखुवाला के स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में 1.15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन को बनाने हेतु नीव रखी। इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पंचायत प्रधान कलम सिंह, प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह को स्कूल में हर सुविधा हेतु आश्वस्त किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ में 56.38 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों को बनाने हेतु शिलान्यास किया। यहाँ उन्होंने ग्रामीण की समस्यायें भी सुनी। उन्होंने निहालगढ़ में सामुदायिक एवं महिला मंडल भवन के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य समस्यायें सुनी व अधिकतर का मौक़े पर निपटारा किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 38.18 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों हेतु आधारशिला रखी। यहाँ भी उन्होंने जनता

की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया। इस अवसर पर लोनिवि के अधिषासी अभियन्ता केएल चौधरी, एसडीओ दलीप तोमर, गुलाब पुण्डीर, पुरुवाला प्रधान कलम सिंह, निहालगढ़ पंचायत प्रधान सिमरत सिंह, जागीरी राम चौधरी, ओमप्रकाश कश्यप, बलजीत नागरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह, प्रिन्सिपल भगत राम, प्रिन्सिपल प्रवीण झाम्ब, कुलदीप सैनी, रशपल सिंह, अच्छर चौधरी, अविनाश सैनी, अशोक चौधरी, सुरेखा चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।