पहले चरण मे इन कोरोना वारियर्स को लगेगा कोरोना का टीका ddnewsportal.com

पहले चरण मे इन कोरोना वारियर्स को लगेगा कोरोना का टीका ddnewsportal.com

पहले चरण मे इन कोरोना वारियर्स को लगेगा कोरोना का टीका

एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे बीएमओ ने दी जानकारी

उपमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम एलआर वर्मा ने कोविड 19 वैक्सीन  को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड 19 वैक्सीन को लेकर जानकारी

दी। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम एलआर वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीएमओ राजपुर अजय देओल ने कोविड-19 वैक्सीन के बारें में जानकारी दी। बीएमओ डाॅ देओल ने बताया कि पहलें चरण में वैक्सीन का टीका कोरोना काल में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस जवान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में काम करने वालें अधिकारियों व कर्मचारियों का पंजीकरण किया जायेगा। जिसके बाद उनके मोबाईल पर मैसेज आयेगा। मैसेज दिखाकर वैक्सीन का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जायेगा। एसडीएम एलआर वर्मा बताया कि उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण

अभियान चलेगा। जिसमें एक दिन में 100 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण दो चरण में चलेगा। जिस कर्मचारी को टीका लगेगा उसको 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। बैठक में तहसीलदार कपील तोमर, बीडीओ गौरव धीमान, सीडीपीओ रूपेश तोमर, प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, कामराज चौहान, बलवीर चौधरी, आशुतोष, हिमांशु, रविन्द्र सिंह और हेल्थ सीनियर सुपरवाईजर बैसाखी राम आदि मौजूद रहे।