पांवटा में गुरूनानक देव जी के प्रकटोत्सव की रही धूम ddnewsportal.com

पांवटा में गुरूनानक देव जी के प्रकटोत्सव की रही धूम ddnewsportal.com

पांवटा में गुरूनानक देव जी के प्रकटोत्सव की रही धूम

सजा विषेष दीवान, संगत ने भरी हाजिरी, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ आयोजन

सिख समाज के पहले गुरू गुरूनानक देव जी के 551वें प्रकटोत्सव की पांवटा साहिब मे धूम रही। गुरुद्वारा साहिब मे गुरु ननक देव जी का प्रकाश

पर्व बड़े हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। हालांकि कोरोना के चलते संगत की संख्या मे काफी कमी देखी गई फिर भी स्थानीय श्रद्धालु गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शीश नवाने गुरूद्वारा साहिब पंहुचे। श्रद्वालुओं ने गुरूद्वारे में मत्था टेककर आर्शिवाद लिया। इस मौके पर विशेष रूप से निशान साहब की सेवा व अमृत संचार हुआ। गुरूद्वारा साहिब में सारा दिन विशेष दीवान सजाया गया। बीते शनिवार को भक्तों द्वारा रखे गए तीन अखंड पाठ का भी भोग के साथ समापन हो गया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उप-प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी का प्रकटोत्सव पर पांवटा साहिब गुरूद्वारा साहिब मे सूक्ष्म कार्यक्रम हुए। हालांकि कोरोना के मध्य नजर इस

बार नगर कीर्तन नही निकाला गया। और गुरूद्वारा साहिब के भीतर भी आने वाले संगतो को मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा जाता रहा।  बहरहाल पांवटा साहिब मे गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।