पांवटा से शुरू हुआ जिला स्तरीय हिम सुरक्षा अभियान ddnewsportal.com

पांवटा से शुरू हुआ जिला स्तरीय हिम सुरक्षा अभियान ddnewsportal.com

पांवटा से शुरू हुआ जिला स्तरीय हिम सुरक्षा अभियान

उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की शुरुआत, जिले मे 612 टीमें घर घर जाकर जांचेगी लोगों का स्वास्थ्य 

25 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगी। पांवटा साहिब मे उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला स्तर पर इस अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया। जिले मे यह अभियान 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और फीमेल हेल्थ वर्कर घर घर जाकर 4 बीमारियों टीबी, कोविड, लेप्रोसी और डायबीटीस हाइपरटेंशन की जांच करेगी। अभियान के तहत जिला मे 612 टीमे घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। इस मौके पर उर्जा मंत्री ने कहा कि बेहतर प्रबंधन के कारण प्रदेश मे काफी हद तक कोरोना पर सफलता हासिल की थी। एक समय था जब गांव के लोग बाहरी लोगों की पूछताछ करते थे। जैसे जैसे समय बीतता गया सरकार और प्रशासन की और से ढील दी गई तो हम लापरवाह हो गये। आज हम छोटी छोटी बातों का ध्यान नही रखते जिससे आज कोरोना वायरस प्रदेश मे तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन माह मे मौत का आंकड़ा 500 से पार हो गया है। हम समय पर उपचार नही लेते। इसलिए आहवान है कि पहले हम अपने आप, परिवार, पड़ोस और गांव को बचायें। शादियों मे लोगों की संख्या बढ़ी, मास्क न लगाना वायरस को फैलने का बड़ा कारण हो गया है। सामुहिक कार्यक्रम मे भी इसका ध्यान नही दे रहे, बाजार मे और शादी मे मास्क नही लगाते। जब तक दवाई न आए लापरवाही बरतना सेहत के साथ खिलवाड़ करना है। इस अभियान मे सभी शामिल हों ताकि यह सफल हो सके। इसके बाद मंत्री ने पांवटा की 38 पंचायत मे जागरूकता फैलाने वाले

यूके और एचआर नंबर के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, डीसी सिरमौर डाॅ आरके प्रूथी, एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा, सीएमओ डॉ केके पराशर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह, तहसीलदार कपिल तोमर, बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल, मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा, नप चेयरपर्सन सीमा चौधरी, डाक्टर अमिताभ जैन, डाक्टर केएल भगत आदि भी मौजूद रहे।