फ्रंटलाईन वाॅरियर्स आ रहे कोरोना की चपेट मे ddnewsportal.com

फ्रंटलाईन वाॅरियर्स आ रहे कोरोना की चपेट मे ddnewsportal.com

फ्रंटलाईन वाॅरियर्स आ रहे कोरोना की चपेट मे

अभी तक केवल पुलिस विभाग मे 1468 कर्मी हो चुके है संक्रमित, 1018 ने दे दी है कोरोना को मात

आम आदमी पर तो कोरोना अपना असर दिखा ही रहा है लेकिन जनता की सेवा के लिए फ्रंटलाईन पर काम कर रहे वारियर्स भी इसकी चपेट मे आ रहे हैं जो  गंभीर चिंता का विषय है। अकैले पुलिस विभाग मे कोरोना की चपेट में अब तक 1468 कर्मचारी आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 23 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय की प्रवक्ता डॉ. मोनिका ने दी। डाॅ मोनिका ने बताया कि इन 1468 पुलिस कर्मियों में से 1018 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के चलते विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं। इनमें कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने व सैनिटाइज करने, छोटी अवधि
की छुट्टियां न लेने, गैर जरूरी यात्रा न करने समेत विभिन्न निर्देश शामिल हैं। वहीं अभी तक कोविड-19 के दौरान हिमाचल पुलिस ने 34055 चालान कर

एक करोड़ 46 लाख 1 हजार 150 रुपए बतौर जुर्माना वसूल कर राज्य कोष में जमा कराया है। पुलिस अब तक 4 लाख 38 हजार 894 लोगों को जागरूक भी कर चुकी है।