भजौन बना हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियन ddnewsportal.com

भजौन बना हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियन ddnewsportal.com
शिलाई: मस्तभोज मे हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियनशिप की विजैता भजौन टीम के खिलाड़ी मुख्य अतिथि कर्नल नरेश चौहान के साथ।

भजौन बना हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियन

गिरिपार क्षेत्र के माशू मे ग्यास पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता मे फाईनल मे शिल्ला को दी मात, 18 टीमों ने लिया ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता मे भाग।

क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्यास पर्व पर गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के माशू मे हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियनशिप का खिताब भजौन गांव की टीम ने अपने नाम किया है। भजौन ने प्रतियोगिता के फाईनल मेच मे नवयुवक मंडल शिल्ला की टीम

को पराजित कर 10 हजार रूपये व ट्राफी जीत ली। सामपन के मुख्य अतिथि कर्नल नरेश चौहान ने विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। आयोजक क्लब ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे कुल 18 गांव की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाकर साबित किया कि क्षेत्र मे प्रतिभा की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी हाटी भाईयों मे आपसी भाईचारा और हाटी संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। इस प्रतियोगिता मे डायनिमिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शिल्ला के गौरव को मिला। फाईनल मैच मे मैन ऑफ द मैच भजौन के रवि को तथा गेम चेंजर का खिताब कोटी काॅलोनी के कपिल कुमार को दिया गया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका खजाना सिंह और

जितेन्द्र चौहान ने बखूबी निभाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल नरेश चौहान ने अपने संबोधन मे युवाओं को खेलकूद में ध्यान लगाने और नशे जैसी बुराई से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही हाटी क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखने के लिए भी युवाओं को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।