राजबन के दिव्यांग बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आया रोटरी क्लब ddnewsportal.com

राजबन के दिव्यांग बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आया रोटरी क्लब ddnewsportal.com

राजबन के दिव्यांग बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आया रोटरी क्लब

डीएसपी पांवटा के मार्फत व्हील चेयर और कंबल भेंट कर रोटरी क्लब ने निभाया सामाजिक दायित्व

कहते है कि ईश्वर हर जगह स्वयं नही आ सकते। इसलिए उनके भक्त इस धरती पर जगह जगह किसी न किसी रुप मे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। राजबन के दिव्यांग व्यक्ति के लिए भी रोटरी क्लब पांवटा साहिब के पदाधिकारी किसी देवदूत से कम नही है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल पांवटा साहिब के राजबन के वृद्ध दिव्यांग व्यक्ति की सहायता के लिये रोटरी क्लब पांवटा साहिब आगे आया है। रोटरी क्लब ने डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह के माध्यम से दिव्यांग बुजुर्ग प्रेम चंद को व्हील चेयर व कंबल भेंट किया है। पांवटा साहिब के राजबन निवासी 65 वर्षीय प्रेम चंद शारिरिक रूप से दिव्यांग है और घर में अकेला ही है। दिव्यांग के घर में बिजली, पानी, गैस कनैक्शन जैसी कोई सुविधा नहीं है। न ही दिव्यांग के पास व्हील चेयर थी, जिससे उन्हें चलने फिरने में भी दिक्कत आ रही थी। इस मुद्दे को मीडिया ने बड़े प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद रोटरी क्लब पांवटा साहिब दिव्यांग व्यक्ति के सहायता के लिये आगे आया तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मारवाह ने अपनी टीम के साथ बुधवार को डीएसपी बीर बहादुर के माध्यम से दिव्यांग को डीएसपी कार्यालय में व्हील चेयर और कंबल भेंट किया गया। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर समय आगे आता है। जिससे लोगों को लाभ मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्लब भविष्य मे भी जरूरतमंद लोगों की सहायता इसी प्रकार करते रहेगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया

कि दिव्यांग प्रेम चंद के घर में बिजली की सुविधा नहीं है। रोटरी क्लब सोलर लाईट लगाकर बिजली सुविधा भी उपलब्ध करवायेगा। इस मौके पर तहसील वैलफेयर अधिकारी नीलम शर्मा, रोटेरियन नरेन्द्र पाल नारंग, सुमेश वर्मा, गुरप्रीत सिंह, विक्रम ठाकुर, आरटीआर दीप्ति ठाकुर आदि मौजूद रहे।