राम मन्दिर निर्माण के लिए जनसंपर्क व सहयोग अभियान चलायेगा विहिप ddnewsportal.com

राम मन्दिर निर्माण के लिए जनसंपर्क व सहयोग अभियान चलायेगा विहिप ddnewsportal.com

राम मन्दिर निर्माण के लिए जनसंपर्क व सहयोग अभियान चलायेगा विहिप

पांवटा साहिब मे हुई बैठक मे लिया गया निर्णय, 15 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा अभियान, सहयोग के लिए हर हिंदु घर से करेंगे संपर्क

विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक प्रखण्ड पांवटा साहिब में हुई। बैठक में जिला सिरमौर में रहने वाले विभाग जिला एवं विशेष रूप से पांवटा साहिब प्रखण्ड के दायित्ववान कार्यकर्ता मुख्य रूप से रहे। बैठक में मुख्य रुप से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के विषय में जिला सिरमौर के प्रत्येक प्रखण्ड, अंचल, खंड, संच, नगर, ग्राम, वार्ड तक बनाई जाने वाली समितियों के विषय में विस्तार से चर्चा हुई एवं योजना बनाकर विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के अभियान प्रभारी, सह अभियान प्रभारी तय किए गए। बैठक का संचालन जिला मंत्री (जिला सिरमौर सह अभियान प्रमुख) विभोर कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक में आए हुए कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह मकर संक्रांति से 15 जनवरी से 27 फरवरी माघ पूर्णिमा 2021 तक संपूर्ण राष्ट्र में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी भगवान श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण के लिए एक व्यापक जनसंपर्क व सहयोग अभियान प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से समर्पण जन सहयोग हेतु तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिला,प्रखण्ड, खंड, ग्रामीण,नगर, वार्ड स्तर तक समितियों का गठन किया जाएगा जो प्रत्येक हिन्दू घर,परिवार से संपर्क करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद विभाग सोलन के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी द्वारा भी आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं को इस राम काज हेतु जो अभियान विश्व हिन्दू परिषद द्वारा समस्त राष्ट्रभक्त, रामभक्त संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है उसके लिए समस्त कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से तैयार रहने हेतु भी प्रान्त से आई हुई अभियान संबंधी जानकारियां देते हुए जिला सिरमौर के लिए अभियान की योजना बनवाई। इस विशेष बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् विभाग सोलन मंत्री दीपक भण्डारी, विहिप जिला सह मंत्री विभोर कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक चौधरी किशोरी लाल, विहिप जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रवि रोजा, संरक्षक सुनील चौधरी, विहिप पांवटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड मंत्री सुमित भाटिया, प्रखण्ड संयोजक रिंकू चौधरी, सह संयोजक आकाशदीप, प्रखण्ड सप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम कुमार, विहिप नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर सह संयोजक बजरंग दल राहुल यादव, सुरेंद्र पाल, सरवन कुमार, लखबीर सिंह,

धर्मपाल रणबीर, हरप्रीत सिंह, अशोक कुमार नेगी आदि  मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। यह जानकारी प्रतीक गुप्ता, जिला सह कार्यालय प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर विभाग सोलन, हिमाचल प्रदेश और चौधरी किशोरी लाल, जिला संयोजक बजरंग दल जिला सिरमोर विभाग सोलन, हिमाचल प्रदेश ने प्रदान की।