शिलाई पंचायत मे शीला देवी चुनी निर्विरोध प्रधान ddnewsportal.com

शिलाई पंचायत मे शीला देवी चुनी निर्विरोध प्रधान ddnewsportal.com

शिलाई पंचायत मे शीला देवी चुनी निर्विरोध प्रधान

क्षेत्र की 35 पंचायतों मे से सर्व सम्मति से चुनी गई पंचायतों की संख्या हुई 10

कार्तिक तोमर

नामांकन वापसी के निर्धारित समय से पूर्व ग्राम पंचायत शिलाई निर्विरोध चुन ली गई। महिला आरक्षित इस सीट पर चार महिलाओं ने अपनी दावेदारी की थी लेकिन नामांकन वापसी समय से पहले तीनो ने अपना समर्थन शीला देवी

को दे दिया। जिसमें शीला देवी को प्रधान व कपिल चंद को उप-प्रधान चुन लिया गया है। वार्ड सदस्यों में फ़ूलमा देवी, निर्मला देवी, राहुल, कल्याण सिंह, बालक राम, कांता देवी, सविता देवी, शीला देवी व चमेल सिंह चुने गए है। पंचायत ने रमेश चंद को निर्विरोध बीडीसी सदस्य मनोनीत किया। बताते चलें कि शिलाई पंचायत पहली बार निर्विरोध चुनी गई है ओर सरकार की ओर से

निर्धारित इनाम की हकदार हो गई है। वहीं शिलाई खण्ड की 35 ग्राम पंचायतों में 10 पंचायते निर्विरोध चुनी गई है। खण्ड की पंचायत मिल्लाह में प्रधान, उप-प्रधान व चार वार्ड मेम्बर निर्विरोध आए जबकि एक वार्ड में सहमति नही बन पाई इस वार्ड में चुनाव होना है। खण्ड की अन्य पंचायतों मे मुकाबले हो रहे है। झकांडो पंचायत में चौकोना मुकाबला, बाली-कोटी, अजरोली, कोटा-पाब, नाया, मानल, लाणी बोहराड़ पंचायतों में तिकोना मुकाबला तथा अन्य पंचायतों में सीधी टक्कर होनी है। शिलाई खण्ड की 15

बीडीसी वार्ड से 6 सदस्य निर्विरोध चुने गए है। शिलाई विकास खण्ड की 35 ग्राम पंचायतों में 10 पंचायते निर्विरोध चुन ली गई है जिनमे शिलाई, कांडो-भटनोल, शंखोली, कुहन्ट, पनोग, नैनीधार, धारवा, कोटी-बोंच, डाहर व बॉम्बल शामिल है।