सावधान: विवाह समारोह पर है पुलिस प्रशासन की नजर ddnewsportal.com

सावधान: विवाह समारोह पर है पुलिस प्रशासन की नजर ddnewsportal.com
फोटो: माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत विवाह समारोह मे निरिक्षण पर पंहुचे थाना प्रभारी सेवा सिंह।

सावधान: विवाह समारोह पर है पुलिस प्रशासन की नजर

तय संख्या से अधिक भीड़ पर होगी कानूनी कार्रवाई, पांवटा और माजरा पुलिस ने किया शादी समारोह कि औचक निरिक्षण।

चाहे आप शहर मे हैं या गांव मे, यदि आपने विवाह समारोह मे 50 से अधिक की भीड़ की तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। अब पुलिस

और प्रशासनिक अधिकारी कभी भी आपके शादी के कार्यक्रम मे दबिश दे सकते हैं। इसलिए सरकार के आदेश मानें और सही सलामत समारोह को निपटाएं। सरकार के आदेशों के बाद अब अधिकारी शादियों के कार्यक्रम मे दबिश देने लगे हैं। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब के थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा और माजरा पुलिस थाने के प्रभारी सेवा सिंह ने कई कार्यक्रम मे दबिश दी। हालांकि इस दौरान सभी समारोह मे नियमों का पालन किया जा रहा था। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पांवटा ने बद्रीपुर मे एक शादी समारोह का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान जायज स्वीकृति और सभी नियमों के साथ समारोह हो रहा था। इसी प्रकार माजरा पुलिस ने मिस्सरवाला, जोहडों, पुरूवाला, कोलर और

धोलाकुंआ मे शादी के कार्यक्रम मे दबिश दी। सभी जगह नियमों का पालन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जो संख्या शादियों मे सरकार ने तय की है उसका सभी पालन करें। इसी मे सभी की भलाई है वरना पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।