सिर्फ अपनी कमाई जुटी है भाजपा सरकार ddnewsportal.com

सिर्फ अपनी कमाई जुटी है भाजपा सरकार ddnewsportal.com

सिर्फ अपनी कमाई जुटी है भाजपा सरकार

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक और मंडल प्रधान ने लगाये आरोप, वाहनों पर टोकन टेक्स बढ़ाने का किया विरोध

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है कि कोरोना काल मे एक और जहां आम आदमी की आर्थिक हालत डावांडोल हो चुकी है वहीं भाजपा सरकार हर दिन ऐसे निर्णय ले रही है जिससे आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक और मंडल प्रधान सहित पूर्व मंडल प्रधान सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, युवा नेता प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, सुभाष शर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान आदि ने कहा कि कोरोना के इस दौर मे भी सरकार अपनी कमाई मे जुटी हुई है। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल के लोगों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए केवल अपनी कमाई करने के लिए ही बसों का किराया, बिजली का बिल के बाद अब मोटर रजिस्ट्रेशन चार्जेस बढ़ाकर लोगों को तरह तरह से सरकार तंग कर रही है। वाहनों का टोकन टेक्स जो पहले दो परसेंट और चार परसेंट के लगभग थे वह आप 6% से लेकर 10% तक बढ़ा दिए हैं। इससे लोगों की समस्याएं बढ़ेंगी और जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जोकि सरासर गलत है। इसी

तरह केंद्र की सरकार रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। जिससे लोगों को हर रोज के अपने कार्य करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वाहनों के बढाए गये टोकन टेक्स को वापस लेने की मांग की है।