हाथी नृत्य-नाट्य एवं तलवार नृत्य कला का होगा प्रदर्शन ddnewsportal.com

हाथी नृत्य-नाट्य एवं तलवार नृत्य कला का होगा प्रदर्शन ddnewsportal.com

हाथी नृत्य, नाट्य एवं तलवार नृत्य कला का होगा प्रदर्शन

अगले वर्ष शिलाई मे आयोजित होगी पांच दिवसीय कार्यशाला, लध्याणा लोक वाद्य एवं सांस्कृतिक मण्डल की बैठक मे हुआ निर्णय, कोरोना संकट काल मे प्रदेश सरकार से मांगी आर्थिक मदद

कार्तिक तोमर-शिलाई

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई में लध्याणा लोक वाद्य एवं सांस्कृतिक मण्डल शिलाई  की बैठक उप-प्रधान फकीर चंद की अध्यक्षता में संम्पन हुई। बैठक में मण्डल द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। बैठक में कंवर सिंह नेगी अध्यक्ष हिम-जनमंच सिरमौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कंवर सिंह नेगी ने बताया कि वर्ष 2021 की शुरुवात में शिलाई में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमे लध्याना दल के कलाकार हाथी नृत्य, नाट्य एवं तलवार नृत्य में कला प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक मण्डल के बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सहमति से प्रदेश सरकार के भाषा विभाग

को पारित किए प्रस्ताव में कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद देने की मांग की। बैठक में मंगी राम सचिव, पप्पू राम सह-सचिव, सदस्य कुंदन सिंह, धंगूराम, परवीन कुमार, पंच राम, सालक राम, सुदेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।