हिमाचल मे हो सकती है पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावित ddnewsportal.com

हिमाचल मे हो सकती है पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावित ddnewsportal.com

हिमाचल मे हो सकती है पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावित 

तेल कंपनियों और टैंकर युनियन के बीच पनपे विवाद के चलते बन रही संभावना

तेल कंपनियों और टैंकर यूनियन के बीच शुरू हुए विवाद के चलते हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। सप्लाई करने वाले टैंकरों की आवाजाही को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बाद टैंकर यूनियनें बिफर गई हैं। शनिवार को ऊना टर्मिनल से तेल की आवाजाही भी प्रभावित रही। आशंका जताई जा रही है कि अगर यह विवाद जल्द खत्म नहीं होता है तो एक-दो दिन में ही हिमाचल में पेट्रोल और डीजल की किल्लत गहरा सकती है। हालांकि, केंद्रिय मंत्रालय सहित जिला प्रशासन और टैंकर यूनियनों के बीच वार्ता जारी है, लेकिन अभी

तक इसके कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने के चलते पेट्रोल और डीजल की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। बहरहाल, यदि एक दो दिन मे यह विवाद नही सुलझा तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है।