Himachal Job Update: 10वीं पास वालों को SG बनने का बड़ा मौका ddnewsportal.com
Himachal Job Update: 10वीं पास वालों को SG बनने का बड़ा मौका
यदि आप सिर्फ दसवीं पास है और बेरोजगार है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आपके लिए भी रोजगार के अवसर खुल गये हैं। 150 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमे आपके लिए SG बनने का बड़ा मौका है।
दरअसल, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से 21 और 22 अगस्त 2023 को सुरक्षा गार्ड के 150 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सुबह 10:30 बजे सुरक्षा गार्ड के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में साक्षात्कार लिए जाएंगे व 22 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी में सुबह 10:30 बजे साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन 150 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है और आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो या उससे अधिक होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से अपने दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने को कहा है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता हैं।