Sirmour: प्रधानमंत्री जी! आपका दूसरा घर झेल रहा आपदा की बड़ी मार, मदद की आस में हिमाचल: चौहान ddnewsportal.com

Sirmour: प्रधानमंत्री जी! आपका दूसरा घर झेल रहा आपदा की बड़ी मार, मदद की आस में हिमाचल: चौहान  ddnewsportal.com

Sirmour: प्रधानमंत्री जी! आपका दूसरा घर झेल रहा आपदा की बड़ी मार, मदद की आस में हिमाचल: चौहान

हिमाचल प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदा की बड़ी मार झेल रहा है। हजारों करोड़ के जान-माल के नुकसान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है। अब सेंटर गवर्नमेंट से उम्मीद है कि वह हिमाचल प्रदेश की इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद करेगी। इसी मदद की आस को लेकर सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी पीएम मोदी से आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश की मदद करने का आग्रह किया है। 

जारी बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, देर होने से, सब खत्म होने से पहले उस राज्य को बचा लीजिए जिसे आपने कितनी ही बार अपने भाषणों में ‘दूसरा घर’ कहा है।

आज वही दूसरा घर हिमाचल, आपदा की सबसे बड़ी मार झेल रहा है। कितनी ही जानें जा चुकी हैं, सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं, किसान अपनी आँखों के सामने मेहनत से उगाए सेबों को सड़ते हुए देख रहे हैं, बच्चे अपने माता-पिता की गोद में सुरक्षित छत ढूँढ रहे हैं, लोग रिश्तेदारों से पनाह माँगने को मजबूर हैं। एक तरफ टूटी-बिखरी सड़कें, दूसरी तरफ़ लगातार बरसात की मार… पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

आज पूरा हिमाचल आपकी ओर देख रहा है। सिरमौर से ले कर चंबा कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर तक—हर जगह लोग आपकी मदद और सहारे की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हमें ये भी विश्वास है कि अगर आप हिमाचल को अपना ‘दूसरा घर’ मानकर सहयोग करेंगे तो हम एक बार फिर अपने हिमाचल पर फ़िक्र नहीं, फ़क्र कर पाएँगे।  बीजेपी के सभी नेता से उमीद है आप लोग भी इसमें सहयोग करे और प्रधानमंत्री को इस आपदा की घड़ी में सहयोग का आग्रह करेंगे।