Sirmour: अडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता फिर से शुरु करें विभाग: मायाराम शर्मा ddnewsportal.com

Sirmour: अडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता फिर से शुरु करें विभाग: मायाराम शर्मा ddnewsportal.com

Sirmour: अडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता फिर से शुरु करें विभाग, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत जरुरी है खेल आयोजन: मायाराम शर्मा

हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग के संगठनों का कहना है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो का बच्चों के जीवन में बहुत महत्व है। खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, मानसिक विकास और नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। आज के युग में तो खेलो का महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि बच्चों में फोन देखने की और नशे की लत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अगर बच्चों को इन बुराइयों से दूर रखना है तो हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ खेल की सुविधा भी प्रदान करनी पड़ेगी।

संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता पिछले 25 वर्षों से लगातार चली आ रही थी और इस प्रतियोगिता की वजह से हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किये हैं। प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता अंडर-14 और 19 खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करती है। प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होता है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। पिछले वर्ष सरकार और विभाग ने किसी कारणवश यह खेलकूद प्रतियोगिताएं बंद की है। हिमाचल प्रदेश के समस्त प्राथमिक अध्यापक साथी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से निवेदन करते हैं कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू किया जाए, क्योंकि यह खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं होने से बच्चों में निराशा है और दिन प्रतिदिन बच्चो का खेलो के प्रति रुचि कम हो रही है। जिससे बच्चों का ध्यान फोन और दूसरी बुरी आदतों कि तरफ लग रहा है।

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मायाराम शर्मा का कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से प्राथमिक स्तर पर बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं को तैयारी करवा रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जब पाठशाला में बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों में शामिल किया जाता है तो बच्चे पढ़ाई भी बहुत अच्छे ढंग से करते हैं। खेलने के बाद बच्चे का मन पढ़ाई में अच्छे से लगता है और वह पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करता है। 

वर्तमान प्राथमिक शिक्षक संघ सराहां के अध्यक्ष बेनी प्रसाद पराशर, नाहन खंड की अध्यक्षा नीलम शर्मा, सुरला खंड के अध्यक्ष राजेश चौहान, पाँवटा साहिब खंड के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ददाहू खंड के अध्यक्ष सुनील, कफोटा खंड के अध्यक्ष श्याम लाल कपूर सहित पूर्व खंड महासचिव अनिल तोमर, जिला प्रवक्ता प्राथमिक शिक्षक संघ चतर सिंह ठाकुर, बकरास खंड के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, नौहराधार खंड के अध्यक्ष राजेश, राजगढ़ खंड के अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, रोनहाट खंड के अध्यक्ष नरेंद्र पाशी, वर्तमान जिला के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी, महिला विंग की राज्य अध्यक्षा अनुराधा मोहन, प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष रंगीलाल तोमर, पूर्व खंड अध्यक्ष सराहां सुनील पराशर व हिमाचल प्रदेश के समस्त अध्यापकों ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि जल्द से जल्द अंडर -12 खेलकूद प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होनी चाहिए। सरकारी विद्यालय में गरीब घर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उनके लिए 
यह खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र भ्रमण का भी एक अच्छा माध्यम है। बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान जाकर नवाचार को सिखते हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। संघ की मांग है कि अंडर-14 और 19 की तरह अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिताओं का शेड्यूल भी विभाग जारी करें।