Chandigarh News: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक मे हुए महत्वपूर्ण निर्णय, नई कार्यकारिणी गठन की डेट तय... ddnewsportal.com

Chandigarh News: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक मे हुए महत्वपूर्ण निर्णय, नई कार्यकारिणी गठन की डेट तय...  ddnewsportal.com

Chandigarh News: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक मे हुए महत्वपूर्ण निर्णय, नई कार्यकारिणी गठन की डेट तय...

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 15 डी, चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोशिएशन के अध्यक्ष फकीर चंद चौहान ने की। इस बैठक में ट्राईसिटी से बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मौन रखकर की गई।

बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में फक़ीर चंद चौहान ने एसोशिएशन के सदस्यों को आपसी तालमेल और सिरमौरी संस्कृति के अनुकूल कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष फकीर चंद चौहान एवं महासचिव जतिन ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि एसोशिएशन की मजबूती के साथ साथ कॉलेज यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले हमारे सिरमौरी छात्र छात्रायें अपने शिक्षा के क्षेत्र में और जो अन्य सदस्य चंडीगढ़ मे निजी कारोबर कर रहे हैं वे अपने अपने क्षेत्रों मे  कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करें। 

सबसे पहले आपदा-पीड़ितों के लिए आपदा राहत राशी एकत्रित करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और इस काम को मूर्त रूप देने के लिए राजेश शर्मा और जतिन ठाकुर को सात सदसीय कमेटी बनाने को अधिकृत किया गया, जो ट्राईसिटी स्तर पर प्रभावी राहत राशी-संग्रह और वितरण की व्यवस्था हेतु समन्वित प्रयास करेगी।   

पिछले वर्ष के वार्षिक समारोह “एक शाम सिरमौर के नाम” के आय-व्यय की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई और सदस्यों ने वित्तीय पारदर्शिता को सुदृढ़ करने संबंधी सुझाव दर्ज कराए। पर्यावरणीय विषयों पर चर्चा के दौरान यह रेखांकित किया गया कि विकास के साथ साथ प्रकृति मे संतुलन बनाये रखना भी उतना ही आवश्यक है जितना विकास। अनियंत्रित विकास और प्राकृतिक संसाधनों के अतिदोहन से हर वर्ष आपदाओं का जोखिम बढ़ रहा है। इस संदर्भ में जमीनी स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए और सरकारों पर दबाव बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी।

संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए, यह निर्णय लिया गया कि अगली मासिक बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, ताकि नए और उर्जवान सदस्यों को भी काम करने का अवसर मिले। ट्राईसिटी में आए नए साथियों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी।

बैठक में प्रमुख वक्ताओं और उपस्थित पदाधिकारियों में संस्थापक सदस्य अधिवक्ता  दिनेश चौहान, संरक्षक मयंक शर्मा, महासचिव जतिन ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, यूथ विंग अध्यक्ष किरणेश चौहान, रज़त, गौरव राफटा,  प्रियांश व अन्य सदस्य शामिल रहे। बैठक के समापन पर अध्यक्ष फकीर चंद चौहान जी ने सदस्यों को संगठन की एकजुटता और सक्रिय भागीदारी पर बल देते हुए कार्य करने की बात कही। 

यह पुनः रेखांकित किया गया कि एसोसिएशन सामाजिक सेवा के अपने संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाएगी तथा वरिष्ठों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा का समन्वय कर समुदाय-हित के कार्यों को और प्रभावी ढंग से किया जा सके। एसोसिएशन ने युवाओं को शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। अगली बैठक 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके एजेंडा में कार्यकारिणी चुनाव और विभिन्न अभियानों की  वस्तु-स्थिति रिपोर्ट शामिल होगी। बैठक समाप्ति पर महासचिव जतिन ठाकुर ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।