मक्की को 100 करोड़....... 25 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

मक्की को 100 करोड़.......  25 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

मक्की को 100 करोड़.......

25 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

स्कूल मे माइक्रो प्लान, हिमाचल का अभूतपूर्व विकास, 643 करोड़ रुपये के खाद्यान्न, ये योजना वरदान, परसों प्रदर्शन, बस सब डिपु का उद्घाटन, बेरोजगार कहां जाएं, किसान मोर्चा को जिम्मा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- भाजपा की सरकार मे हिमाचली बेरोजगारों की फजीहत- प्रदीप

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इलेक्ट्रिक कनिष्ठ अभियंता के 29 पदों का अंतिम नतीजा जारी किया था। अब इन पदों पर बिजली बोर्ड ने आगामी कार्रवाई करते हुए चयनित उम्मीदवारों को स्टेशन आवंटित किए गए हैं। लेकिन अब लग रहा है कि यह नियुक्तियां सरकार के गले की फांस बन सकती है। कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार को घेरना भी शुरु कर दिया है। खुद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले मे सूची सहित अपनी फेसबुक वाल पर शैयर करवाओ सरकार की मंशा पर सवाल उठाए है। जो सूची वायरल हो रही है उसमे दावा किया

जा रहा है कि बाहरी राज्यों के 15 से 16 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई है। चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तर्क दिया जा रहा है कि अगर बाहरी राज्यों के युवाओं को ही नौकरियां दी जानी है तो हिमाचल के युवा क्या करेंगे। हालांकि इस बात की तस्दीक बाकी है कि क्या नियमों के तहत नियुक्ति दी जा सकती है या नहीं। लेकिन लगभग 40 फीसदी बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरियों पर रखे जाने से सरकार पर सवाल जरूर उठ रहे है। इसी मामले मे जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी सरकार के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए इसे हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफ़ी की है। क्या हिमाचल मे पढे लिखे युवा नही जो सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां दे रही है। जो सूची वायरल हो रही है उसमे चयनित अभ्यर्थी उछ अभ्यर्थी बाहरी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के अलावा दिल्ली इत्यादि से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि पहले निजी क्षेत्र मे तो फैक्ट्रियों मे हिमाचल के युवाओं की अनदेखी हो रही था अब सरकार भी इस मामले मे पीछे नही है। यदि सरकार ने अपनी यह निति नही बदली तो हिमाचल का युवा उन्हे कभी माफ नही करेगा। उधर, फिलहाल इस मामले में आयोग के साथ-साथ बिजली बोर्ड का पक्ष उपलब्ध नहीं हो पाया है। पक्ष मिलने की स्थिति में उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

2- ऊर्जा मंत्री ने पुरुवाला में 47 लाभार्थियों को अन्न व 16 को गैस कनेक्शन किए वितरित।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज पांवटा साहिब के पुरूवाला अंबेडकर भवन में केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के तीसरे व चौथे चरण  के शुभारंभ व लाभार्थियों से सीधा संवाद  कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए

कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिससे हर वर्ग का उत्थान हो रहा है ।प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति को   शिक्षा, स्वास्थ्य,अन्न व छत उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प  है।प्रदेश में पीडीएस के माध्यम से 70 से 80% की सब्सिडी पर सस्ता राशन वितरित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष पर  इस  अन्न योजना का शुभारंभ किया गया है ,सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से कोविड महामारी के दौरान गरीबों ,प्रवासी व मजदूरों और बेरोजगारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि पांवटा खंड में 49083 राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें 27435 APL, 7407 BPL, 3640 AAY, 9949 PHH, व 650 APLT श्रेणी के कार्ड शामिल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 20998 कार्ड धारकों को निशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस योजना के तीसरे व चौथे चरण के शुभारंभ के दौरान पांवटा खंड में 990 निशुल्क राशन के बैग वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि पात्र व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पांवटा साहिब में ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में शीघ्र ही साइंस लैब आरंभ कर दी जाएगी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अन्न योजना के 47 पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन बैग वितरित किए तथा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत 16 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

3- पांवटा साहिब मे सब डिपु का हुआ उदघाटन। 

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब-डिपो का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि पांवटा साहिब बस स्टैंड का निर्माण 1 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से किया गया है जिसका शिलान्यस मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब बस स्टैंड से ना केवल जिला के विभिन्न

क्षेत्रों को बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी लोगों को बसों की सुविधा उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से इस विधानसभा क्षेत्र में बहुत से नए कार्यों को आरंभ किया गया है। 30 करोड़ रुपये की लागत से बाता पुल से यमुना पुल तक का कार्य तथा 1352 करोड़ की लागत से बद्रीपुर-शिलाई सड़क का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगाधरी से बातापुल तक फ़ोर लेन सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, सुभाष चौधरी सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश, उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन, आर.एम संजीव बिष्ट, अधिशासी अभियंता बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण एम. एल. चौहान उपस्थित रहे।

4- महिला मोर्चा ने गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से किया संवाद।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य के दौरान सेवा ही संगठन के चलते आज डांडा पंचायत में महिला मोर्चा पांवटा साहिब द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना ग्रहणी योजना के

लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने आई हुई महिलाओं इस बारे जागरूक भी किया और लाभार्थियों के साथ वीडियो क्लिपिंग भी बनाई। इस मौके पर जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, पांवटा की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, सुरेखा चौधरी, त्रिशला आदि मौजूद रहे। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों को भी बताया।

5- स्वच्छता मिशन का जिम्मा भाजपा किसान मोर्चा को।

आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत प्रधानमंत्री के आदेशानुसार और मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्वच्छता मिशन का जिम्मा भाजपा किसान मोर्चा को मिला है। हिमाचल मे इस अभियान की शुरुआत जिला सिरमौर से होगी और इसकी शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश राकेश शर्मा आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की उपलक्ष

पर पांवटा साहिब के यमुना घाट मे सफाई अभियान चलाकर करेंगे तथा। 2 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक हर जिले में हर मंडल पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधु राम चौहान ने दी तथा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारियों तथा पांचों मंडलों के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह 2 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे पांवटा साहिब के यमुना घाट पर एकत्रित हो तथा स्वच्छता मिशन मे सहयोग करें।

6- मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 7 से 20 अक्तूबर तक होगा आयोजित।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर, 2021 तक चलेगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ जिसमें विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेले के दौरान यात्रियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेगें। उन्होंने

यह भी बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए होमगार्डों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,  मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार, विनय गुप्ता सहित न्यास के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

7- आवश्यक सुचना- काॅलेज शिक्षक-अभिभावक संघ की आम बैठक पहली अक्तूबर को।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाविद्यालय पांवटा साहिब में अध्ययनरत सभी छात्र -छात्राओं व उनके अभिभावकों एवं सभी स्टाफ सदस्यों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में दिनांक 01-10-2021 को शिक्षक - अभिभावक

संघ की आम सभा का आयोजन किया जाना है। प्राचार्या बीना राठौर ने बताया कि इस आम सभा में शिक्षक-अभिभावक संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। इसलिए सभी छात्र व छात्राओं को निर्देश दिए जाते है की सभी छात्र दिनांक 01-10-2021 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाविद्यालय में अपने माता-पिता को बैठक में भाग लेने के लिए सूचित करें ताकि नए अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया जा सके।


(हिमाचल)

1- सभी क्षेत्रों में हिमाचल का अभूतपूर्व विकास सराहनीयः पीयूष गोयल

केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्षों के दौरान सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य न केवल विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बना है बल्कि देश के अन्य राज्यों का भी पथ प्रदर्शन किया है। प्रदेश के विभिन्न भागों से लोगों ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम मंे भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री और इसके पश्चात् देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों की सेवा में 20 वर्ष पूर्ण किए हैं। ये वर्ष उन्होंने गरीबों और निम्न वर्गों के उत्थान और विश्व के देशों के मध्य भारत को एक सशक्त और जीवंत राष्ट्र बनाने के लिए समर्पित किए हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान, कल्याण और विकास सुनिश्चित करना है। जन धन योजना ने यह सुनिश्चित किया है कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के वित्तीय लाभ सीधे उनके बैंक खाते में आएं। सौभाग्य योजना ने हर गांव और हर घर में बिजली की सुविधा सुनिश्चित की है। कुसुम योजना ने उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली सुनिश्चित की है

जबकि उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को रसोई के धुंए से राहत प्रदान की है। वहीं, आयुष्मान योजना ने देश के 50 करोड़ लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया है। स्वच्छ भारत योजना के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक शौचालयांें की सुविधा मिलने से स्वच्छ भारत का निर्माण सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। देश के युवाओं के लिए स्टार्टअप इण्डिया और स्टैंडअप इण्डिया वरदान साबित हुई है। उन्होंने प्रदेश के राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर और प्रदेश के पात्र आयु वर्ग को कोविड टीकाकरण की पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए इस योजना के बारे में उनके विचारों को जाना। इस दौरान उन्होंने जिला कांगड़ा की गुड्डी देवी, जिला शिमला के डोडरा-क्वार की निशा देवी, जिला चम्बा की ऊषा देवी, जिला हमीरपुर की सरोज कुमारी, जिला मण्डी की चुड़ामणी और जिला बिलासपुर की कृष्णा देवी से संवाद किया।

2- राज्य में कोविड काल में 643 करोड़ रुपये के निःशुल्क खाद्यान्न वितरितः जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से कोविड महामारी के दौरान लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। हिमाचल प्रदेश में 643 करोड़ रुपये का निःशुल्क खाद्य वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बड़ी पहल है जिसका उद्देश्य कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में गरीबों, प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना से देश की लगभग 80 करोड़ जनता लाभान्वित हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश में सात लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को शामिल किया गया है जिसके फलस्वरूप 29 लाख से अधिक आबादी इससे लाभान्वित हो रही है। योजना

के अन्तर्गत 12 लाख से अधिक एपीएल राशन कार्डधारक भी लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे राज्य में 44 लाख से अधिक की आबादी को कवर किया जा रहा है। प्रदेश में इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 69,000 मीट्रिक टन चावल और 42,000 मीट्रिक टन गेहूं का निःशुल्क वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को 5000 मीट्रिक से अधिक काला चना दाल प्रदान की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्नेह प्राप्त हो रहा है। एक छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी पात्र परिवारों को उपदानयुक्त राशन प्राप्त हो। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण देश में आर्थिक अस्थिरता के दृष्टिगत समाज के गरीब वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने पुनः एनएफएसए के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध करवाया। यह योजना मई 2021 में क्रियान्वित की गई थी और आरम्भ में यह जून, 2021 तक थी लेकिन इसके पश्चात् भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जुलाई से नवम्बर, 2021 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वर्ष 2020-21 के दौरान 366 करोड़ रुपये का खाद्यान वितरित किया गया जबकि वर्ष 2021-22 में लगभग 277 करोड़ रुपये का खाद्यान वितरित किया गया है। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य तेल पर अतिरिक्त अनुदान प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सम्भवतः वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने इस कल्याणकारी योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसी को भी भोजन की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तोदय की अवधारणा प्रदान करने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय की आज जयंती है और उनके सन्देश को आगे बढ़ाने के लिए यह एक प्रासंगिक दिन है। उन्होंने प्रदेश में इस योजना के संचालन में शामिल सभी लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर कुछ लाभार्थियों को राशन बैग भी प्रदान किए गए।

राजिन्द्र गर्ग बोले-

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि अन्तोदय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की परिकल्पना थी और उनकी इस परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं का आटा और 7000 मीट्रिक टन चावल प्रदान किए गए हैं, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गों को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कोरोना महामारी से गरीब परिवार और दैनिक रोजी-रोटी कमाने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए जिनके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वरदान साबित हुई है। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए बेहतर प्रणाली को तैयार किया गया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों का एक मजबूत तंत्र है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

3- केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल को निवेश के लिए उत्कृष्ट केन्द्र विकसित करने पर राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश के आर्थिक विकास पर उद्योग जगत के हितधारकों, निवेशकों और व्यापारिक घरानों के संचालकों के साथ आज यहां आयोजित संवाद सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि 20 से 26 सितम्बर, 2021 के सप्ताह को वाणिज्य सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि देश भर में भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को मनाया जा सके। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार की पहल को सराहा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में

निवेशक मित्र पारिस्थितिक तंत्र है और निवेशकों के साथ बेहतर औद्योगिक संबंध स्थापित हैं। व्यापार में सुगमता की दिशा में भी हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश सरकार हिमाचल को देश के निवेश केन्द्र के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 7 व 8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जिसमें 96 हजार करोड़ निवेश के लिए 703 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। प्रदेश सरकार ने एक और आगे कदम बढ़ाते हुए सम्मेलन के दो महीनों के अन्दर लगभग 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी आयोजित किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लिए चिकित्सा उपकरण पार्क स्वीकृत करवाने में सफल रही है जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश के विकास में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसे देखते हुए राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही है। उन्होंने निवेशकों से राज्य में निवेश करने और प्रदेश के विकास का भागीदार बनने का आग्रह किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक घरानों और निवेशकों के साथ हमेशा मधुर संबंध बनाए रखे हैं। राज्य में निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण है जो यहां निवेशकों को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट आयोजित की जिसके परिणामस्वरूप करोड़ों रुपये का निवेश आकर्षित हुआ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में शुरू की गई औद्योगिक विकास योजना को 2022 के बाद भी जारी रखा जाना चाहिए ताकि प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके।

4- मक्की के प्रोजेक्ट को 100 करोड़ रूपये।

शिमला मे हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के पेट्रोल में 20 फीसदी इथनॉल मिलाने के कथन के बाद हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में मक्की को बढ़ावा देने के लिए सौ करोड़ के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे इथनॉल बनाने में भी मदद मिलेगी और उससे पर्यावरण को भी होने वाले नुकसान में कमी आएगी। हिमाचल से पुराने नाते के बारे में बताते हुए पांडे ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में सेवा देने के दौरान जब डोडा के डीसी थे तो उस समय वह चंबा और डोडा के बीच भद्रवाह से भरमौर तक मणिमहेश यात्रा लेकर आए थे। इसके अलावा छोटा कैलाश जैसे क्षेत्रों में ट्रैकिंग की है इसलिए उन्हें क्षेत्र की दुर्गमता का एहसास है। उन्होंने कहा कि यह चीज उन्हें योजनाओं को तैयार करने में मदद देती है ताकि केंद्र की योजना का इन इलाकों तक लाभ पहुंच सके।

5- संयुक्त किसान मंच का जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन। 

संयुक्त किसान मंच के सोमवार को हिमाचल बंद के दौरान प्रदेश में अधिकतर बाजार बंद रहेंगे और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। संयुक्त किसान मंच का दावा है कि शिमला के अलावा सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और चंबा जिले में उन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है, जबकि अन्य जिलों में भी बंद का असर रहेगा। किसानों-बागवानों के अलावा व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, छात्र, मजदूर और नौजवान भी साथ दे रहे हैं। संयुक्त किसान मंच ने हिमाचल बंद के लिए समर्थन जुटाने को सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया हुआ है। मंच के फेसबुक पेज से चार दिन में एक हजार से अधिक फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं। छौहारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रधान संजीव ठाकुर का कहना है कि 300 से अधिक बागवानों के हिमाचल बंद को लेकर वीडियो संदेश मिले हैं, जिनमें 40 महिला बागवान और 60 के करीब बुजुर्ग बागवान शामिल हैं। संयुक्त किसान मंच रोहड़ू के संयोजक सुखदेव चौहान और सह संयोजक संजीव ठाकुर ने बताया कि शनिवार को रोहड़ू बाजार में व्यापारियों का समर्थन जुटाया गया। कारोबारियों ने सांकेतिक रूप से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आश्वासन दिया है। ठियोग कुमारसैन से विधायक राकेश सिंघा ठियोग और कुमारसैन में सोमवार को दुकानें बंद रख समर्थन देने का आह्वान कर चुके हैं। मंच के प्रदेश सह संयोजक संजय चौहान ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा व्यापारी, छात्र, मजदूर सहित अन्य सभी संगठन हिमाचल बंद में सहयोग देंगे। सरकार की मनमानी से कृषि बागवानी संकट में है, इसे कॉरपोरेटों के हाथ में सौंपने पर महंगाई बढ़ेगी जिससे लोगों की जेब में पैसा नहीं रहेगा और कारोबार प्रभावित होगा। इसलिए मंच यह प्रदर्शन कर सरकार की नींद तोड़ेगा। 

6- मंत्री के हर स्कूल को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश।

सोमवार से प्रदेशभर में स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बाकायदा स्कूल प्रमुखों को माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा गया है। नौवीं, दसवीं, जमा एक और जमा दो के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। दसवीं और बारहवीं के बच्चों को सोमवार, मंगलवार और

बुधवार को बुलाया जाएगा। नौवीं और जमा एक के बच्चे वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल आएंगे। स्कूल में ज्यादा भीड़ न जुटे, इसे लेकर इस तरह का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद हर स्कूल को अपना माइक्रो प्लान बनाने को कहा गया है। अपने माइक्रो प्लान के हिसाब से आगामी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जेबीटी और सीएंडवी के हजारों शिक्षकों को राहत दी है। इससे पहले अंतर जिला तबादला नीति थी। उसमें 13 साल के बाद ही दूसरे जिला में आ सकते थे। अब इसे कम करके पांच साल कर दिया है। इसका प्रदेश के सैकड़ों अध्यापकों को फायदा मिला है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-