Chandigarh News: अनोखा इवेंट- कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 70 हजार किलोमीटर साइकलिंग ddnewsportal.com

Chandigarh News: अनोखा इवेंट- कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 70 हजार किलोमीटर साइकलिंग ddnewsportal.com

Chandigarh News: अनोखा इवेंट- कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 70 हजार किलोमीटर साइकलिंग, इंडिविजुअल कैटेगरी में चंडीगढ़ के रिपन कुमार देशभर में अव्वल

साइकलिंग अपनी सेहत के लिए तो हर कोई चला लेता है, लेकिन कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए कोई ही सामने आता है। चंडीगढ़ साइकलिंग ग्रुप के 43 लोगों ने 40 दिनों में अलग-अलग जगह साइकलिंग करके 70,929 किमी पूरे किए।


यह राइड कैनकिड्स एनजीओ की ओर से आयोजित की गई। इसमें देश के हर राज्य ने हिस्सा लिया। चंडीगढ़ की टीम तीसरे नंबर पर आई और इंडिविजुअल की कैटेगरी में चंडीगढ़ से देशभर में पहले नंबर पर रिपन कुमार आए, जिन्होंने 7359 किलोमीटर साइकिल चलाई तो दूसरे नंबर पर भी चंडीगढ़ की एकता चौहान रही। एकता ने 2880 किमी साइकिल चलाई। यह एनजीओ का एनुअल इवेंट है। इसके जरिए कैंसर से जूझ रहे बच्चों के इलाज में मदद की जाती है। सभी ने एक महीने तक साइकिल अकेले

चलाई और बाद में सभी एक-साथ चंडीगढ़ से लुधियाना हाइवे तक गए। मेल कैटेगरी में पहले नंबर पर आए रिपन कुमार ने बताया "मैंने 40 दिनों में 7359 किलोमीटर साइकिल चलाई। किसी दिन दो सौ किमी तो कभी इससे ज्यादा साइक्लिंग भी की है। ओसतन 80 किमी चलाई है। पंजाब में एक हफ्ते में 1800 किमी साइकिल भी चलाई है।"